खगड़िया में ऑक्सीजन प्लांट लगाने हेतु जिला पदाधिकारी को भेजा गया पत्र, कहा -प्रस्ताव तैयार कर एयरपोर्ट ऑथरिटी ऑफ इंडिया को भेजे
खगड़िया: पुरे देश में कोरोना महामारी में ऑक्सीजन की कमी से लोगो की मौत हो रही है। सरकार ऑक्सीजन की आपूर्ति अस्पतालों में जरुरत के मुताबिक करने में विफल है। इसके लिए बिहार सरकार ऑक्सीजन की कमी न हो इसके लिए दिन रात काम कर रही है। इसी क्रम में खगड़िया में भी लोकसभा सांसद चौधरी महबूब अली केशर जी के द्वारा ऑक्सीजन प्लांट लगाने के लिए कदम आगे बढ़ाया गया है।
यह भी पढ़े: समस्तीपुर में दिनदहाड़े युवक की हत्या का मामला, ताबड़तोड़ 9 गोलिया फायरिंग कर दी, मौके पर ही मौत
जिला पदाधिकारी को भेजा गया पत्र
दरअसल खगड़िया सदर अस्पताल,गोगरी रेफरल अस्पताल और सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट लगाने के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के वरीय पदाधिकारियों से बात की है। इस संदर्भ में सांसद चौधरी महबूब अली केशर जी ने जिला पदाधिकारी खगड़िया को एक पत्र के माध्यम से सूचित किया है की वे अविलंब एक समेकित प्रस्ताव तैयार कर एयरपोर्ट ऑथरिटी ऑफ इंडिया को भेजे और प्रस्ताव की एक प्रति सांसद को भी उपलब्ध करा दे ताकि वे स्वयं बात कर के एयरपोर्ट ऑथरिटी आफ इंडिया के सामाजिक निगमित दायित्व कोष से विभिन्न अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट लगाने की करवाई हो सके।
इस आशय की जानकारी और पत्र को जिलापदाधिकारी को हस्तगत करने के बाद सांसद प्रतिनिधि बाबूलाल शौर्य ने कहा की वर्तमान परिस्थिति में सांसद महोदय की यह पहल अनुकरणीय है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा की वर्तमान परिस्थिति में जब जनता के वोट से चुनकर बने खगड़िया के जनप्रतिनिधि लापता चल रहे है
वही माननीय सांसद खगड़िया लोकसभा क्षेत्र की जनता की लगातार चिंता कर रहे है। सांसद प्रतिनिधि बाबूलाल शौर्य ने ये भी कहा की सांसद की पिछले वर्ष की सांसद फंड की राशि 5 करोड़ पी एम केयर फंड में दी गई थी जिसके फलस्वरूप खगड़िया सदर अस्पताल में 6 वेंटीलेटर ,ऑक्सीजन कंसीट्रेटर एवं डायलसिस सेन्टर के खरीदे गए उपकरण आदि सहित कई उपकरणों की आपूर्ति हो सकी।