Big Bharat-Hindi News

पटना में 4 साल के मासूम को गोली लगने से मौत, चाचा ने किया आधा दर्जन लोगो पर केस, परिजनों में पसरा मातम

पटना: राजधानी  पटना में 4 साल के बच्चे मौत का मामला सामने आया है । घटना होने के बाद बच्चे के घर में कोहराम मच गया। बताया जा रहा है बच्चों के खेलने के दौरान लोडेड पिस्टल से गोली चलाने से एक 4 साल के मासूम की जान चली गई। जिससे बच्चे की मौके पर ही मौत हो गयी। हीं शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। मृतक के चाचा ने आधा दर्जन लोगों पर हत्या का केस दर्ज किया है।

यह भी पढ़े: लव के लिए कुछ भी करेगा : दुल्हन बनकर आशिक पहुंचा प्रेमिका के घर, शक होने पर जब लोगो ने पकड़ा तो आयी शामत

खेलने के दौरान हादसा

दरअसल पूरी घटना बाढ़ थाना क्षेत्र के डुमरिया गांव की है जहाँ  बुधवार के दिन बच्चों के खेलने के दौरान लोडेड पिस्टल से गोली चलाने से एक 4 साल के मासूम की जान चली गई । उससे इलाके में सनसनी फैल गई। अभिभावक के द्वारा घर में अवैध तरीके से हथियार रखने का शौक जानलेवा साबित हुआ। बताया जाता है कि घर में पलंग पर बिछावन के नीचे रखे लोडेड पिस्टल से बच्चे आपस में खेलने लगे, इसी दौरान लोडेड पिस्टल से गोली चल गई. जिससे घटनास्थल पर ही 4 वर्षीय पीयूष राज की मौत हो गई। जो गांव के ही राजीव यादव का बेटा था।

यह भी पढ़े: कश्मीर में 6 साल की बच्ची ने मासूमियत भरी अंदाज़ में पीएम मोदी से की शिकायत, वीडियो वायरल होने के बाद एलजी ने लिया एक्शन

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद परिजनों को सौंप दिया। घटना के बाद इलाके में मातम का माहौल है वहीं पुलिस ने अवैध पिस्टल रखने के मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली है। वही चाचा का आरोप है कि आधा दर्जन लोग अचानक घर में आ धमके और एक आरोपी ने आदेश दिया कि गोली मार दो। इसके बाद बालक को गोली मार दी गई, जिससे बालक की मौत हो गई। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *