Bangladesh Fire : बांग्लादेश में चटगांव के कंटेनर डिपो में आग लगने से 35 की मर्त्यु , 450 करीब घायल
Bangladesh Fire: पडोसी देश बांग्लादेश (Bangladesh Fire) में एक कंटेनर डिपो में भीषण आग लग गई इस हादसे में अबतक 35 लोगों की मौत और 450 लोगो के घायल होने की खबर सामने आ रही है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दक्षिणपूर्वी बांग्लादेश के चटगांव के सीताकुंड उपजिला में कदमरासुल क्षेत्र स्थित में एक निजी कंटेनर डिपो (Bangladesh Fire Container Depot) में विस्फोट के कारण शनिवार को लगी भीषण आग में कम से कम 35 लोगों की मौत हो गई। आग लगने से 450 से अधिक लोग घायल भी हुए हैं।
अधिकारियों के मुताबिक आग लगने की ये घटना शनिवार की रात चटगांव के सीताकुंडा उपजिला के कदमरासुल इलाके में हुई. यहां स्थित बीएम कंटेनर डिपो में आग लगने के बाद कम से कम 35 लोग झुलसकर मौत के मुंह में समा गए. इस हादसे में जख्मी हुए लोगों का अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
450 लोग हुए घायल
35 लोगो की मौत के बाद अभी भी पुलिस और दमकल कर्मियों सहित सैकड़ों लोग झुलस गए है। ‘ढाका ट्रिब्यून’ ने ‘रेड क्रेसेंट यूथ चटगांव’ में स्वास्थ्य एवं सेवा विभाग के प्रमुख इस्ताकुल इस्लाम के हवाले से कहा, ‘‘इस घटना में 450 से अधिक लोग घायल हुए हैं, जिनमें से कम से कम 350 लोग सीएमसीएच (चटगांव मेडिकल कॉलेज अस्पताल) में भर्ती हैं।
यह भी पढ़े – CM-Yogi आदित्यनाथ के 50वें जन्मदिवस की पूर्व संध्या पर बुलडोजर के साथ विशेष गंगा आरती की गई।
मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका
इस घटना में बांग्लादेश अग्निशमन सेवा के 3 कर्मचारिओं की भी मौत हो गयी है । 35 मृतक लोगो की अभी पहचान नहीं हो पायी है । चटगांव अग्निशमन सेवा और नागरिक सुरक्षा सहायक निदेशक मोहम्मद फारुक हुसैन सिकदर ने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए लगभग 19 अग्निशमन यूनिट काम कर रही हैं। 6 एम्बुलेंस भी मौके पर उपलब्ध हैं। मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है। घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है।