बिहार : पटना जिले के दानापुर में पीपापुल पर हुआ भयानक हादसा, 15 से 20 यात्रियों को लेकर जीप गंगा नदी में गीरी
दानापुर: पटना जिले के दानापुर में पीपापुल पर भयानक हादसा की बात सामने आयी है जिसमे पीपापुल के रेलिंग को तोड़ते हुए सवारी गाड़ी गंगा नदी में गिर गयी जिसमे 15 से 20 लोग सवार थे। बताया जा रहा है इस हादसे में जेसीबी की मदद से गंगा नदी में डूबी सवारी गाड़ी को बाहर निकाल लिया गया है। स्थानीय गोताखोर और एनडीआरएफ की मदद से गंगा नदी से 8 शवों को भी निकाला गया है। अन्य शव की तलाशी अभियान जारी है।
दरअसल सवारी गाड़ी पर 20 लोग सवार थे। सभी एक ही परिवार के सदस्य थे जो शादी समारोह से लौट रहे थे। तभी सवारी गाड़ी अनियंत्रित हो गई और पीपापुल के रेलिंग को तोड़ते हुए गंगा नदी में जा गिरी । सवारी गाड़ी की छत पर जो लोग सवार थे उन्होंने किसी तरह अपनी जान तो बचाई लेकिन जीप के अंदर बैठे लोग गंगा में डूब गए। स्थानीय गोताखोर और एनडीआरएफ ने जेसीबी की मदद से सवारी गाड़ी को गंगा से बाहर निकाला वही 8 शवों को भी निकाला गया है जबकि अन्य शवों की तलाश जारी है।
बता दे घटनास्थल पर एनडीआरएफ की टीम पहुँच चुकी है और उसकी मदद से रेस्क्यू किया जा रहा है। घटनास्थल पर मामले की शुध लेने दानापुर विधायक रीतलाल यादव भी पहुंचे है। वही घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ देखी जा रही है।