Big Bharat-Hindi News

बिहार: वाहनों में अश्लील गानो को बजाने पर लगी रोक, नहीं मानने पर वाहन का परमिट हो सकता है रद्द : बिहार सरकार का आदेश

पटना : बिहार  सरकार  ने ऑटो , बसों और अन्य सवारी गाड़ियों में  अश्लील गानो को बजाने पर रोक लगा दी है।   सरकार ने आदेश के मुताबिक  जिन वाहनों में अश्लील गाने बजाए जाएंगे उनका परमिट रद्द कर दिया जाएगा। इसको लेकर  परिवहन विभाग तक सूचना पहुंचा दी गई है। यह आदेश पब्लिक ट्रांसपोर्ट के सभी वाहनों पर भी लागू होगा।

यह भी पढ़े: बिहार : कोरोना को लेकर प्रशासन अलर्ट , सरकार ने होली मिलन समारोह पर लगायी पाबंदी

दरअसल अधिकारियों का कहना है कि बसों और ऑटो में सफर करने के दौरान अश्लील गानों के कारण महिलाओं को अजीब स्थिति का सामना करना पड़ता है। इस बारे में हर साल सरकार को लाखों शिकायतें मिलती हैं। इसलिए इस संबंध में परिवहन विभाग ने सभी जिलों के संयुक्त आयुक्त, जिला परिवहन पदाधिकारी, मोटरयान निरीक्षक और प्रवर्तन अवर निरीक्षक को निर्देश जारी कर दिए हैं। राज्य परिवहन प्राधिकार की बैठक में व्यावसायिक वाहनों में अश्लील गीत व वीडियो नहीं बजाने को परमिट की शर्त में जोडऩे का निर्णय लिया गया है।

होली आने से  पहले ही बजने लगते अश्लील गाने

अधिकारियों के मुताबिक, होली से पहले अश्लील गाने बजाने का चलन बढ़ जाता है। यही कारण है कि राज्य सरकार में यह आदेश अभी जारी किया और विशेष रूप से होली के दौरान अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं।  परिवहन विभाग ने भी कमर कस ली है। रिहायशी इलाकों के साथ ही स्कूल और कॉलेज परिसरों के पास भी  इस पर रोक लगाने की विशेष पहल की जाएगी।

यह भी पढ़े: Bank Strike Bihar: निजीकरण के खिलाफ राजधानी में SBI समेत देश के कई सरकारी बैंकों में लटके ताले, सरकार क्यों कर रही है निजीकरण

बता  दें, भोजपुरी में कई गाने ऐसे हैं जिन्हें सार्वजनिक रूप से नहीं सुना जा सकता है। ऐसे गानें जब भी बजते हैं, परिवारों को असहज हालात का सामना करना पड़ता है। कई लोग होली के बहाने बदमाशी भी  करते हैं। अब राज्य सरकार ने ऐसे लोगों पर शिकंजा कसना शुरू किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *