Big Bharat-Hindi News

नगर निगम का बड़ा फैसला: आउटसोर्सिंग कर्मियों को 10 लाख का मुआवजा और बोनस का ऐलान, अंतिम संस्कार पर 50000 का ऐलान

पटना : मंगलवार को पटना की मेयर सीता साहू की अध्यक्षता में सशक्त स्थायी समिति की 49वीं बैठक हुई।  इस बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए हैं। इस बैठक में ठोस कचरा प्रबंधन हेतु निर्धारित कचरा शुल्क की दर एवं प्रावधान की समीक्षा की गई। साथ ही साथ कोरोना  काल में व्यक्ति की मौत होने पर भामाशाह फाउंडेशन की ओर से श्मशान घाटों पर निशुल्क अंत्योष्टि का प्रावधान किया गया। और नगर निगम के चतुर्थ वर्गीय कर्मचारियों और आउटसोर्सिंग कर्मियों के लिए भी बड़ा ऐलान किया गया है।

यह भी पढ़े: पटना में 45 प्लस वालो को अब वैक्सीनेशन में नहीं होगी परेशानी, मंगलवार से शुभारम्भ किया गया टीका एक्सप्रेस

कचरा उठाव हुआ निःशुल्क

बता दे नगर निगम की इस बैठक में आम लोगों को भी बड़ी राहत दी गई है।  कोरोना महामारी के दौरान भारत सरकार, राज्य सरकार और प्रशासन के अंदर आने वाले जितने भी प्रतिष्ठान बंद है। उनसे कचरा शुक्ल नहीं लिया जायेगा।  साथ ही स्लम बस्ती में कच्चे मकानों से भी कचरा उठाव की कोई राशि नहीं ली जाएगी। जबकि पक्के मकानों में  कूड़ा उठाव के लिए  अब 30 रुपये के जगह 20 रुपये ही लिया जायेगा।

 

 

गरीबो को निःशुल्क अंत्योष्टि

इसके अलावा कोरोना काल में गरीब  व्यक्ति की मौत होने पर भामाशाह फाउंडेशन की ओर से पटना के श्मशान घाटों पर निःशुल्क अंत्योष्टि की जाएगी। वही गरीबी रेखा से ऊपर व्यक्ति के पार्थिव शरीर को घर से घाट तक ले जाने एवं विद्युत प्रणाली से 1500 रुपए एवं लकड़ी से 4900 रुपये में अंत्येष्टि की जाएगी अंतिम संस्कार के दौरान उपयोग में आने वाली अन्य सभी सामग्रियां संसाधनों आदि की व्यवस्था भामाशाह फाउंडेशन द्वारा निशुल्क की जाएगी।

यह भी पढ़े: मंत्रियो को क्षेत्र में भ्रमण करने से लगी रोक पर जाप प्रमुख ने किया कटाक्ष , बोले- आपके नौकरशाह ने किया है बिहार का बंटाधार

शव वाहन 24 घंटे उपलब्ध

घर से पार्थिव शरीरी को श्मशान घाट ले जाने के लिए भामाशाह फाउंडेशन की ओर से एक-एक शव वाहन ड्राइवर के साथ 24X7 उपलब्ध कराया जायेगा। साथ ही एक प्रतिनिधि की भी नियुक्ति की जाएगी, जिसका मोबाइल नंबर आम लोगों के साथ साझा किया जायेगा।

आउटसोर्सिंग कर्मियों के मौत पर 10 लाख मुआवजा

इसके अलावा बैठक में कचरा  नगर निगम के चतुर्थवर्गीय कर्मचारियों और आउटसोर्सिंग कर्मियों के लिए बड़ा फैसला लिया  है। कोरोना काल में आउटसोर्सिंग कर्मी की मौत पर उसके आश्रितों को 10 लाख रुपये मुआवजा देने का एलान किया गया है। इसके अलावा आउटसोर्सिंग कर्मी को इस महामारी में 4500 रुपये बोनस देने का भी निर्णय लिया गया है।

अनुग्रह राशि बढाकर 50000 किया

साथ ही साथ पटना नगर निगम के चतुर्थवर्गीय कर्मचारियों को सेवाकाल में मौत होने के बाद उनके अंतिम संस्कार के लिए अनुग्रह अनुदान राशि को तीन हजार से बढाकर 50 हजार रुपये कर दिया गया है। ये लाभ आउटसोर्सिंग कर्मी को नहीं सिर्फ सिर्फ नगर निगम के चतुर्थवर्गीय कर्मचारियों को ही मिलेगा। स्थायी समिति की बैठक में और भी कई बड़े निर्णय लिए गए हैं।

यह भी पढ़े: अब कैदियों को कोरोना टेस्ट में ट्रूनेट का होगा इस्तेमाल, आईजी ने सभी डीएम को लिखा पत्र , जानिए ट्रूनेट टेस्ट है क्या ?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *