लालू प्रसाद यादव ने फिर से नितीश कुमार पर बोला हमला, बोले – बधाई हो नितीश ने बिहार को नीचे से टॉप करा दिया
पटना: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने मुख्यमंत्री नितीश कुमार पर फिर से हमला बोला है। सोसल मिडिया पर सक्रिय होकर बिहार के सियासी गलियारे में क्या कुछ चल रहा है लगातार उस पर पैनी नजर बनाये हुए है। एक बार फिर उन्होंने एक अंग्रेजी अखबार में छपी रिपोर्ट का हवाला देते हुए बिहार सरकार पर कटाक्ष किया है। बता दे चारा घोटाला मामले में जेल से रिहा होने के बाद इनदिनों दिल्ली में बेटी मीसा भारती के सरकारी आवास पर है।
दरअसल उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल से द इंडियन एस्प्रेस्स के एक खबर का लिंक साझा करते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर कटाक्ष किया है। कटाक्ष करते हुए उन्होंने लिखा ‘बधाई हो! आख़िरकार 16 वर्षों की बिहारनाशक मेहनत से नीतीश ने बिहार को नीचे से टॉप करा ही दिया।’
बता दें कि एक अंग्रेजी अखबार में नीति आयोग के एसडीजी इंडिया इंडेक्स 2020-21 में केरल सबसे अव्वल रहा जबकि बिहार का प्रदर्शन बेहद खराब। लालू प्रसाद यादव ने इस खबर का लिंक अपने ट्विवटर हैंडल पर शेयर करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को व्यंग्य कसते हुए इसके लिए बधाई दे डाली उन्होंने कहा- कि नीतीश ने 16 वर्षों तक जो मेहनत की है वह बिहारनाशक साबित हुई। जिसका सबूत इस अखबार में छपी यह रिपोर्ट है।