Big Bharat-Hindi News

नितीश के सिपेहसालार दिखे पूरी हरकत में : सचिवालय पहुंचकर मंत्रीगण अपना पद संभाले / आलोक रंजन किये शुभ मुहर्त का इंतजार

पटना: नीतीश मंत्रिमंडल के विस्तार के बाद सभी नए मंत्रियों ने तुरंत कार्यभार संभालना शुरू कर दिया है वहीं मंगलवार को शपथ ग्रहण के तुरंत बाद जल संसाधन मंत्री संजय झा और पर्यटन मंत्री नारायण प्रसाद ने अपनी विभाग का कार्यभार  संभाला तो आज बुधवार को अधिकांश मंत्री सचिवालय पहुंचे और अपना कार्यभार संभालना शुरू कर दिया।

ये भी पढ़े: OTT प्लेटफॉर्म को लेकर सरकार कसेगी नकेल: OTT प्लेटफॉर्म पर जल्द होगी गाइडलाइन जारी

सचिवालय पहुंचने वाले मंत्रियों में सबसे पहले कला संस्कृति मंत्री आलोक रंजन पहुंचे लेकिन शुभ मुहर्त ना होने कारण कुछ देर तक बहार ही इंतजार किया और 10 बजकर 59 मिनट  पर अपने कार्यालय में प्रवेश किया, साथ ही कुर्सी को प्रणाम  किया।  इस अवसर पर आलोक रंजन ने राज्य  में कला और खेल विश्वविद्यालय खोलने का भी ऐलान किया है।

शाहनवाज हुसैन ने पदभार संभाला : उद्योग लगाने  की बात कही

वहीं पहली बार बिहार में मंत्री बने पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन ने भी अपना पदभार ग्रहण किया।  शाहनवाज ने बिहार में नीतीश कुमार के द्वारा के कार्यों की तारीफ करते हुए बिहार में उद्योग लगाने के लिए हर संभव प्रयास करने की बात कही । पदभार संभालते ही हरकत में आये  शाहनवाज ने देश के उद्योगपतियों को बिहार आने और उद्योग लगाने का  निमंत्रण देने की बात कही  । वही  प्रमोद कुमार ने बिहार की जनता को सही समय पर न्याय मिले  इसके लिए अधिकारियों के साथ बैठक भी की।

ये भी पढ़े: नीतीश सरकार के मंत्रिमंडल में 17 मंत्रियों को जगह दी गई: बीजेपी कोटे से  9 मंत्रियों ने ली शपथ

सुबह से ही मंत्रियों के आने का सिलसिला शुरू हो गया। समाज कल्याण मंत्री मदन साहनी, खाद आपूर्ति मंत्री लेसी सिंह, ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार समेत कई मंत्री जो पूर्व में भी मंत्री  रह चुके हैं आकर अपना पद संभाला। और उन्होंने मुख्यमंत्री को धन्यवाद करते हुए हर चुनौतियों को दूर करने की बात कही है लेसी सिंह और मदन साहनी विभाग बदलने के बाद खुश दिखे।

विधानमंडल के बजट सत्र को लेकर हरकत में

हालांकि नीतीश कैबिनेट के 30 सदस्यों में से 18 सदस्य पहली बार मंत्री बने हैं।  जिस वजह से  विभाग की जानकारी लेने में थोड़ा वक्त लगेगा।  खास करके 19 फरवरी से शुरू होने वाले बिहार विधानमंडल के बजट सत्र के पहले मंत्रियों को अपनी विभाग की  पूरी जानकारी रखनी जरूरी है ताकि सदन में सत्ता पक्ष के सदस्यों के सवालों का जवाब दे सके यही वजह है कि नीतीश के सिपेहसालार  पूरी तरह से हरकत में है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *