Big Bharat-Hindi News

लोजपा के 208 नेता जेडीयू में शामिल होने पर लोजपा ने कहा- जेडीयू को गद्दार मुबारक हो

पटना: लोक जनशक्ति पार्टी को बिहार में आज बड़ा  झटका लगा है। पार्टी के  208 नेता केशव सिंह की अगुवाई में जनता दल यूनाइटेड में शामिल हो गए। इस घटनाक्रम  को लेकर लोजपा ने कहा है कि जदयू को बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट के गद्दार मुबारक हों। हमारी पार्टी समुद्र मंथन के दौरे में है और लोजपा से निकले लोग जदयू में चले गए हैं।

ये भी पढ़े: एलजेपी का हो गया बंगला खाली, एलजेपी के 208 नेता JDU में शामिल

इस पर लोजपा की ओर से जारी किए गए एक बयान में कहा गया, ‘बीते बिहार विधानसभा चुनाव में लोजपा ने अकेले चुनाव लड़ने का निर्णय लिया और ये सभी कमजोर व गद्दार नेता भाग खड़े हुए। इन्होंने ‘बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट’ से गद्दारी की और बीते चुनाव में जदयू उम्मीदवारों का साथ दिया। लेकिन, जनता ने जदयू को सबक सिखाया।’

लोजपा का कहना है कि इन गद्दार नेताओं के पार्टी छोड़ने से यह तय हो गया है कि जदयू अब खात्मे की ओर है। क्योंकि, ये लोग जहां भी जाते हैं वहां गद्दारी करते हैं। जदयू को  गद्दार मुबारक हो। बयान में कहा गया कि ‘लोजपा की कमान चिराग पासवान के मजबूत कंधों पर है। चिराग, बिहार और बिहारी फर्स्ट के लिए सत्ता नकारने वाले शेर हैं।

ये भी पढ़े: पेट्रोल, डीजल और गैस की कीमतों में बढ़ोतरी के विरोध में उतरी RJD, कांग्रेस ने भी खोला मोर्चा

केशव सिंह ने लगाया आरोप

उधर, लोजपा छोड़ जदयू में शामिल हुए केशव सिंह ने आरोप लगाया कि चिराग पासवान अहंकार में पार्टी का नेतृत्व कर रहे हैं। वह सांसद या विधायक किसी को महत्व नहीं देते हैं। सिंह ने आरोप लगाया कि चिराग पार्टी के किसी नेता के साथ विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श भी नहीं करते हैं। वह अकेले पार्टी चलाने की कोशिश कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *