Big Bharat-Hindi News

बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी के सफाई पर पप्पू यादव का जबरदस्त पलटवार , कहा- भुसकोल विद्यार्थी का बस्ता मोट,  भ्रष्टाचारी नेता के बहाने में खोट।

पटना : बिहार में एंबुलेंस मामला फिर जोरो पर आ गया। फिर से  जाप सुप्रीमो पप्पू यादव  ने  सारण के बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रुडी को निशाने पर लिया।  और पलटवार में दो ट्वीट कर दिये। दरअसल, 10 दिनों के   बाद राजीव प्रताप रुडी ने मिडिया से मुखातिब होकर एंबुलेंस मामले में सफाई दी। सफाई में उन्होंने पप्पू यादव  पुराने अपराधों को मिडिया के सामने गिनाया।  इसी के चंद मिनट के बाद ही पप्पू यादव ने राजीव प्रताप रुडी को भुसकोल विद्यार्थी बताते हुए  पलटवार किया ।

यह भी पढ़े: पटना के पारस अस्पताल में हुई गैंगरेप पर हाई कोर्ट के जज की निगरानी में न्यायिक जांच की मांग: जन अधिकार महिला परिषद्

अभी तो शुरुआत हुई है

दरअसल  पहले ट्वीट पर जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने राजीव प्रताप रूडी की सफाई में  कहा- ‘रुडी जी… भुसकोल विद्यार्थी का बस्ता मोट।  भ्रष्टाचारी नेता के बहाने में खोट। हमने एंबुलेंस चोरी का उद्भेदन किया तो ड्राइवर नहीं होने का बहाना। अब कह रहे हैं गाड़ी का फिटनेस बीमा फेल था। अभी तो शुरुआत हुई है, अभी आपका बहुत काला चिट्ठा निकलने वाला है. घबराएं नहीं।

जनता से दूर रहेंगे तो मुकदमा कैसे होगा

वही कुछ देर बाद पप्पू यादव ने दूसरा ट्वीट करते हुए कहा – “रूडी जी, कोरोना में जनता के लिए लड़ने के कारण भी मुझ पर तीन मुकदमा हो गया। जमीन पर रहेंगे, जनता के लिए संघर्ष करेंगे PM मोदी, अमित शाह जी, ढोंगी UP CM से लड़ेंगे तो मुकदमा तो होगा ही न।  हवा-हवाई रहेंगे, जनता से दूर रहेंगे तो मुकदमा कैसे होगा? एकदम सफेदपोश दिखेंगे।

जानिए पूरा मामला

दरअसल, पिछले दिनों पप्पू यादव ने सारण जाकर राजीव प्रताप रुडी के कोटे से खरीदे गए एंबुलेंस की पोल खोली थी. दर्जनों एंबुलेंस ढंक कर रखे गए थे. यह मामला इतना तूल पकड़ा कि बिहार की सियासत गरमा गई। इसकी गूंज दिल्ली तक पहुंच गई। इसी बीच  11 मई को पप्पू यादव को 32 साल पुराने मामले में गिरफ्तार कर लिया गया। इसके बाद तो सियासत और तेज हो गई।

यह भी पढ़े: सरकारी स्कूलो के बच्चो को ऑनलाइन पढ़ाई के लिए लेपटॉप या टेबलेट दिया जायेगा, बिहार सरकार इसके लिए कर रही है तैयारी

उसी मामले को लेकर  आज मंगलवार को राजीव प्रताप रुडी ने एंबुलेंस मामले में सफाई दी और पप्पू यादव के पुराने अपराधों को गिनाया। यह भी कहा कि पप्पू यादव पर 30 से अधिक आपराधिक मामले चल रहे हैं। उन्होंने पुरुलिया कांड से लेकर अजीत सरकार हत्याकांड तक की लिस्ट की जानकारी मीडिया को दी। रुडी के वर्चुअल प्रेस मीटिंग के  बाद ही पप्पू यादव ने ट्वीट कर उन पर हमला किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *