बिहार के लोगों को अगले साल जून तक मिलेगी बड़ी सौगात, गंगा पथ से जुड़ जाएगा आर ब्लॉक-दीघा अटल पथ
पटना: बिहार में परिवहन और ट्रैफिक व्यवस्था जल्दी हाईटेक होने जा रही है। जानकारी के अनुसार बिहार के लोगों को अगले साल जून तक एक बड़ी सौगात मिल जाएगी। बताया जा रहा है कि दीघा आर ब्लॉक अटल पथ के दूसरे हिस्से का निर्माण दिसंबर से शुरू हो जाएगा।
इसके निर्माण साल 2022 के जून महीने तक कर लेने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस परियोजना के निर्माण के साथ-साथ राजधानी पटना का कनेक्शन उत्तर बिहार से सीधे रूप से हो जाएगा।
जाम से मिलेगा छुटकारा
आपको बता दें कि अटल पथ के दूसरे हिस्से के निर्माण के लिए 1.13 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया गया है। इसके साथ-साथ इस परियोजना के निर्माण की लागत 12 करोड़ रुपए बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि जल्द ही कागजी कार्रवाई पूरी कर लेने के बाद निर्माण की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी और पटना के नगर वासी को जाम से छुटकारा मिल जायेगी।