पूर्व बाहुबली सांसद शहाबुद्दीन की मौत की पुष्टि, सुबह ही हो गया था निधन , तिहाड़ जेल के डीजी ने मौत की खबर की पुष्टि की
नई दिल्ली: सिवान के पूर्व बाहुबली सांसद शहाबुद्दीन की मौत पर सस्पेंस सुबह से कायम था। तिहाड़ जेल प्रशासन की तरफ से पहले पूर्व सांसद की मौत की खबर से इंकार किया था। इसके बाद सस्पेंस और बढ़ गया। पहले जेल प्रशसन ने शहाबुद्दीन की मौत को अफवाह करार दिया था। लेकिन अब जेल प्रशासन ने शहाबुद्दीन की मौत की पुष्टि कर दी है। शहाबुद्दीन की कोरोना से मौत आज सुबह ही हो गयी थी ।
राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन का शनिवार को दिल्ली के एक अस्पताल में निधन हो गया । जहां उनका COVID -19 में इलाज चल रहा था। तिहाड़ जेल के डीजी संदीप गोयल ने शहाबुद्दीन की मौत की खबर की पुष्टि की। गोयल ने बताया कि शहाबुद्दीन, जो तिहाड़ जेल में हत्या के आरोप में आजीवन कारावास की सजा काट रहा था, को 20 अप्रैल को COVID-19 का पता चला, जिसके बाद उसे दीन दयाल उपाध्याय (DDU) अस्पताल में भर्ती कराया गया।
शहाबुद्दीन के खिलाफ तीन दर्जन से अधिक आपराधिक मामले चल रहे हैं तिहाड़ जेल जाने से पहले वे बिहार के भागलपुर और सीवान की जेल में भी लंबे समय तक सजा काट चुके हैं। साल 2018 में जमानत मिलने के बाद जेल से बाहर आए, लेकिन जमानत रद्द होने के कारण उन्हें वापस जेल जाना पड़ा। 15 फरवरी 2018 को सुप्रीम कोर्ट ने पूर्व राजद सांसद को सीवान से तिहाड़ जेल लाने का आदेश दिया था।