IPL में किये गए 6000 करोड़ रुपये से अधिक खर्च : ये खिलाड़ी बने आईपीएल का सबसे महंगे खिलाड़ी
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) भारतीय क्रिकेट की चर्चित टी-20 लीग है जो पूरी दुनिया में मशहूर है। इसमें भाग लेने के लिए दुनियाभर के क्रिकेटर उत्साहित रहते हैं और इसके लिए फ्रैंचाइजियों को अपने प्रदर्शन से आकर्षित करने की कोशिश करते हैं। 18 फरवरी को एक बार फिर से आईपीएल के नए सत्र के लिए चेन्नई में छोटे स्तर पर नीलामी का आयोजन किया गया।
IPL के 14वें सीजन में शामिल होने के लिए 298 खिलाड़ियों का नाम आगे किया गया था। जिसमें अलग-अलग फ्रैंचाइजियों ने 22 विदेशी समेत 57 खिलाड़ियों का चयन किया और अपने-अपने स्क्वॉड को पूरा किया। इस दौरान कुल 145 करोड़ और 30 लाख रुपये खर्च हुए। इसके साथ ही आईपीएल के 14 साल के इतिहास में 6000 करोड़ रुपये का आंकड़ा भी पार हो गया। इनसाइड स्पोर्ट नाम की वेबसाईट के मुताबिक आईपीएल में 2008 से अब तक खिलाड़ियों पर 6,144 करोड़ रुपये खर्च किए जा चुके हैं। इसमें 789 खिलाड़ियों को लीग का कॉन्ट्रेक्ट भी मिला।
आईपीएल में अधिक कमाई करने वाले देश
भारतीय क्रिकेटरों ने आईपीएल के अब तक के इतिहास में सबसे अधिक कमाई की है। वे कमाई करने के मामले में सबसे ऊपर हैं। 2008 से अब तक भारतीय खिलाड़ियों पर 3433 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं जो पूरे खर्च का 56.7 प्रतिशत है।

जबकि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी 14 साल के इतिहास में कमाई के मामले में दूसरे नंबर पर हैं। अबतक 94 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी अलग-अलग फ्रेंचाइजियों की तरफ से खरीदे जा चुके हैं और उन्होंने कुल 905.9 करोड़ रुपये की कमाई की है।

वही दक्षिण अफ्रीका सबसे अधिक कमाई करने वाले देशों के मामले में तीसरे नंबर पर हैं। यहां से 56 खिलाड़ी अब तक आईपीएल का हिस्सा बन चुके हैं और 539 करोड़ की कमाई की है। बता दे कि आईपीएल के 14वें सीजन में दक्षिण अफ्रीका के ऑलराउंडर क्रिस मॉरिस पर राजस्थान की टीम राजस्थान रॉयल्स ने 16.25 करोड़ रुपये खर्च कर दिए और उन्हें आईपीएल का सबसे महंगा खिलाड़ी बना दिया।
वेस्टइंडीज की टीम इस लिस्ट में चौथे स्थान पर है। यहां के 33 खिलाड़ियों ने अबतक 485.54 करोड़ कमाए हैं। तेज गेंदबाजी और लंबे-लंबे शॉट खेलने में माहिर वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों ने भी खूब कमाई की है।
इंग्लैंड के खिलाड़ियों में भी फ्रैंचाइजियों ने कई बार दिलचस्पी दिखाई है। बेन स्टोक्स जैसे कई खिलाड़ी यहां से बड़ी रकम उठा चुके हैं। यहां के 33 खिलाड़ी आईपीएल का हिस्सा बने हैं और कांट्रेक्ट से 285.96 करोड़ रुपये की कमाई कर चुके हैं।

न्यूजीलैंड के कई स्टार खिलाड़ी आईपीएल का हिस्सा हैं। केन विलियमसन हों या यहां के तेज गेंदबाज, वे हमेशा से फ्रैंचाइजियों की पसंद रहे हैं। इस बार की नीलामी में ऑलराउंडर काइल जेमीसन को राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 15 करोड़ रुपये में खरीदा। अब तक 31 कीवी प्लेयर्स पर सभी फ्रेंचाइजी ने 211.6 करोड़ रुपये खर्च किए हैं।