IPL 2021 RR vs DC: आज के खेल में दोनों कप्तान ऋषभ पंत और संजू सेमसन पर रहेगी नज़र, पहले के आंकड़े तय करेगी मैच का फैसला
IPL-2021 RR vs DC: आईपीएल 2021 का सातवां मैच में राजस्थान रायल्स और दिल्ली कैपिटल की मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भिड़ंत होने वाली है। जहाँ दिल्ली कैपिटल इस सीजन में पहला मैच जीत चुकी है जो सीएसके के खिलाफ 10 अप्रैल को खेला गया था। वही राजस्थान रायल्स पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले गए पहला मैच हार चुकी है। आज के मैच में दोनों और से कप्तानों पर नजर टिकी रहेगी, यानी दिल्ली कैपिटल के ऋषभ पंत और राजस्थान के संजू सेमसन । ये मैच बहुत हद तक इन दो खिलाड़ियों पर निर्भर रहने वाला है।
IPL में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले मैच में ऋषभ पंत ने सिर्फ 5 मैचों में 178.57 की स्ट्राइक रेट से 225 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 14 छक्के और 18 छक्के लगाए हैं. जबकि संजू सैमसन ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले 11 मुकाबलों में 125.98 की स्ट्राइक रेट से सिर्फ 160 रन बनाए हैं। विकेट के पीछे की बात करे तो पंत का पलड़ा सैमसन पर भारी है। पंत ने 46 इनिंग में 54 विकेट लिए है , जिनमें 43 कैच और 11 स्टंपिंग शामिल है। जबकि सैमसन ने 46 इनिंग में 30 कैच और 6 स्टंपिंग के साथ सिर्फ 36 विकेट लिए है। ओवरॉल देखा जाये तो ऋषभ संजू से 20 नजर आते है।
वैसे जहाँ तक दोनों टीम का सवाल है तो भारतीय सरजमीं पर खेले मुकाबले में राजस्थान का पलड़ा दिल्ली पर भारी रहा है भारत में दोनों टीम 18 IPL मैच में टकराई हैं, जिनमें 10 राजस्थान जीता है तो 8 में दिल्ली की जीत हुई है। जबकि टोटल 22 आईपीएल मैच में दोनों ने 11 मैच जीतकर एक दूसरे के खिलाफ हिसाब बराबरी का रखा है। ऐसे में देखना होगा की आज के मैच में दोनों टीम में से कौन विजेता रहने वाला है।