झारखण्ड: पाकुड़ जिले में 35 वर्षीय महिला से 11 लोगो ने गैंगरेप को दिया अंजाम , पीड़िता सहित 8 आरोपी निकले कोरोना पॉजिटिव
पाकुड़: देश में कोरोना का कहर से हाहाकार मचा हुआ है इस वैश्विक महामारी से हर कोई परेशान है। वही इस महामारी के बीच लोग आपराधिक घटनाओं को भी अंजाम देने से बाज नहीं आ रहे है । इसी क्रम में झारखण्ड के पाकुड़ जिले से एक महिला के साथ गैंगरेप की घटना सामने आयी है। इस घटना में पीड़िता सहित 11 में से 8 कोरोना पॉजिटिव पाए गए है जिससे पुरे इलाके में हड़कंप मच गया है।
पीड़िता और 8 अपराधी कोरोना पॉजिटिव
दरअसल झारखंड के पाकुड़ जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र की रहने वाली एक 35 वर्षीय महिला के साथ 11 लोगों ने गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया। घटना के बाद दो दिनों तक महिला वेहोश रही । महिला की हालत को देख परिजनों ने इसकी शिकायत मुफ्फसिल थाने में दर्ज कराई और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। जिसके बाद तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 11 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। जब पुलिस ने 11 आरोपियों की कोरोना जांच कराई तो 8 आरोपी कोरोना संक्रमित मिले। वही पीड़िता भी कोरोना संक्रमित पाई गयी हैं।
आरोपियों में पीड़िता का रिश्तेदार भी शामिल
घटना के संबंध में बताया गया है कि महिला शौच के लिए जा रही थी तभी कुछ मनचले युवक रास्ते में शराब पी रहे थे और महिला को अकेला देखकर सभी ने हथियार के बल पर महिला को अगवा कर लिया और बारी-बारी से गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया। बताया जा रहा है आरोपियों में पीड़िता का रिश्तेदार भी शामिल है।