Big Bharat-Hindi News

बिहार में कोरोना से बिगड़ते हालात पर तेजस्वी यादव ने सरकार को 30 महत्वपूर्ण सुझाव दिए, जानिए वो महत्वपूर्ण सुझाव क्या है?

पटना: बिहार में कोरोना से बिगड़ते हालात को लेकर विपक्ष नेता तेजस्वी यादव ने कल सर्वदलीय बैठक में भाग लिए और अपना पक्ष रखते हुए सरकार को 30 सुझावों को लागु करने का आग्रह किया। उन्होंने  सरकार से आशा पूर्वक कहा की अहंकार को दरकिनार कर लापरवाही ना करते हुए सरकार जनहित में इन सुझावों पर अवश्य ही अमल करेगी। अन्यथा सदन में और सड़क पर हमारी लड़ाई जारी रहेगी।

यह भी पढ़े: बिहार सरकार ने बैठक में लिया बड़ा फैसला, जारी की नयी गाइडलाइन, नाइट कर्फ्यू के साथ लिए अन्य फैसले

दरअसल बीते कल शनिवार को राज्यपाल की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक की गयी। जिसमे राजद नेता तेजस्वी यादव भी सम्मिलित हुए। सभी दलों ने अपने अपने महत्वपूर्ण सुझाव दिए है। बता दे सरकार आज रविवार को क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप के सभी जिलाधिकारियों के साथ 12.00  बजे दोपहर को  बैठक करेंगे। इन सब सुझावों का मंथन करेंगे और निष्कर्ष के तह तक पहुंचेंगे।  वही  तेजस्वी यादव ने जनहित में लगभग 12 करोड़ प्रदेशवासियों की स्वस्थता, सुरक्षा और संपन्नता के मद्देनज़र बिहार सरकार के समक्ष निम्नलिखित 30 महत्वपूर्ण सुझाव दिए। साथ ही मुख्यमंत्री जी से मज़बूती से इन 30 सुझावों को लागू करने का आग्रह किया।

आइये जानते है वो 30 महत्वपूर्ण सुझाव क्या है –

1) एक स्पेशल टास्क फ़ोर्स का गठन किया जाए जिसमें Epidemiologist, Public Health Experts और तमाम राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि हों।

2) ऑक्सीजन और ज़रूरी दवाओं की निर्बाध सप्लाई चेन सुनिश्चित की जाए और उसकी कालाबाजारी पर कठोर कारवाई की जाए।

3) मोबाइल टीकाकरण की व्यवस्था की जाए ताकि लोगों के घरों या मोहल्लों में जाकर बग़ैर संक्रमण के रिस्क के साथ टीका लगाया जा सके।

4) अस्पतालों में टीकाकरण और जाँच की व्यवस्था अलग-अलग परिसरों में की जाए ताकि संक्रमण फैलाव का रिस्क न्यूनतम हो सके।

5) कोरोना जाँच की व्यवस्था को सुगम और सुलभ बनाया जाए। आज भी लोगों को रिपोर्ट मिलने में 6-7 दिन लग रहे है। टेस्ट रिपोर्ट के इंतज़ार में ही कई लोग गंभीर हो जाते है, मर भी जाते है।

6) स्वास्थ्य विभाग कोरोना आँकड़े जारी करने पारदर्शिता बरते। प्रतिदिन कुल कितनी जाँच हुई, कितने पॉज़िटिव केस, कहाँ-कहाँ मिले, इत्यादि अनिवार्य रूप से जारी किए जाने चाहिए।

यह भी पढ़े: झारखण्ड: पाकुड़ जिले में 35 वर्षीय महिला से 11 लोगो ने गैंगरेप को दिया अंजाम , पीड़िता सहित 8 आरोपी निकले कोरोना पॉजिटिव

7) पूरे राज्य के लिए एक इंटेग्रेटेड डाटाबेस सिस्टम बनाया जाए जिसपर निजी या सरकारी डॉक्टर या जाँच केंद्रों में जाँच करने वालों कि जिम्मेदारी होगी कि वो कोई भी कोरोना जाँच करें, संक्रमित पाए जाने पर व्यक्ति की सारी जानकारी, किस चिकित्सक की देखरेख में वह व्यक्ति है, उसके स्वास्थ्य सम्बन्धी विभिन्न पैरामीटर, को मोरबीडीटी इत्यादि की जानकारी तुरंत अपलोड करें।

उस जानकारी के आधार पर नजदीकी कोविड समर्पित अस्पताल या तो तुरंत बेड सुनिश्चित करेगा या होम क्वारंटाइन की स्थिति में स्थानीय मुखिया, वार्ड मेम्बर, नगर निगम या पंचायत को सम्बंधित परिवार की हर प्रभावी तौर पर isolate होने के लिए सहयोग करने की गाइडलाइन जारी करेगा।

8.) कोविड वार्ड में मरीज़ों के Attendant के प्रवेश को वर्जित कर अस्पताल में एक अलग जगह CCTV फ़ुटेज से उनको देखने की व्यवस्था की जाए, या यदि किसी के पास स्मार्ट फ़ोन हो तो CCTV फ़ुटेज का access उनके फ़ोन में दिया जाए अथवा मरीज़-परिजन से बातचीत का विशेष प्रबंध किया जाए।

9) होम क्वॉरंटीन मरीज़ों की निगरानी हेतु GPS tracker तकनीक का इस्तमाल करते हुए उसके मॉनिटरिंग के लिए एक विशेष सेल बनाया जाए। होम क्वारंटाइन के लिए एक विस्तृत प्रोटोकॉल बने जिसके माध्यम से पीड़ित परिवार के लिए घर पर ही दवा, PPE किट, ऑक्सीमीटर, थर्मोमीटर की व्यवस्था की जाए, घर का कचरा सुरक्षित तरीके से प्रशिक्षित कर्मियों द्वारा रोज़ घर से निकालना और रोजमर्रा की ज़रूरतों के लिए स्थानीय जन प्रतिनिधियों, स्वास्थ्यकर्मियों व पड़ोसियों को आवश्यक मार्गदर्शन व दिशा निर्देश दिए जाएँ।

10) Covid Dedicated अस्पतालों का निर्माण प्रमंडल स्तर पर किया जाए।

11) दूसरे राज्यों से आए सभी यात्रियों की जाँच को अनिवार्य किया जाए। Antigen नहीं बल्कि उनकी RT-PCR जाँच होनी चाहिए। बाहर के राज्य से आनेवाला कोई भी व्यक्ति बिना नेगेटिव रिपोर्ट पाए अपने घर नहीं जा पाए इसके लिए हर बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन, राज्य की सीमाओं व एयरपोर्ट पर समुचित व्यवस्था हो। ऐसे कोरोना मरीज़ों के लिए अधिक से अधिक सुसज्जित अस्थायी आइसोलेशन व क्वारंटाइन सेंटरों की व्यवस्था की जाए जहाँ पौष्टिक भोजन, साफ सफाई और ज़रूरी सुविधाओं की समुचित व्यवस्था हो।

यह भी पढ़े:बिहार: इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने सरकार पर लगाए गंभीर आरोप , कुव्यवस्था के खिलाफ IMA ने दी धरना प्रदर्शन की चेतावनी

12) कोरोना काल में सबसे अधिक प्रभावित सभी ग़रीब परिवार और मज़दूर भाइयों को अगले 100 दिनों तक 100₹ प्रतिदिन के हिसाब से न्यूनतम 10 हज़ार की एकमुश्त सहायता राशि स्थानांतरित की जाए। विगत वर्ष भी हमने यह माँग रखी थी।

13) राज्य के सभी राशन कार्ड धारकों को 6 महीने तक मुफ़्त राशन दिया जाए। हर प्रखंड में 4-5 Community किचन शुरू किये जाएं।

14) राज्य के बाहर से आनेवाले श्रमवीरों को बस, रेल आदि में निःशुल्क व्यवस्था किये जाएं और बसों, ट्रेनों मे उनके लिए खाना तथा पानी की पूरी व्यवस्था किये जाएं बाहर से आए सभी श्रमिक भाइयों को चिह्नित कर उनका सही Database तैयार कर, अनिवार्य रूप से उन्हें 3000₹ महीना भत्ता दिया जाए।

15) राज्य में विभिन्न विभागों के अंतर्गत निर्मांणाधीन बड़े प्रॉजेक्ट्स को Identify कर उनमें बाहर से लौटे सभी कुशल कामगारों और श्रमिकों को Engage किया जाए। ऐसे प्रॉजेक्ट्स के Man days बढ़ा, संवेदकों को विशेष रूप निर्देशित किया जाए। इससे प्रोजेक्ट भी तय समय सीमा से पूर्व तैयार होंगे और श्रमिकों को काम भी मिलेगा।

16) आशा है मुख्यमंत्री जी ने पिछले मार्च महीने में प्रकाशित CAG रिपोर्ट को अवश्य पढ़ा होगा। इस CAG रिपोर्ट के अनुसार 2010-11 से 2017-18 तक स्वास्थ्य विभाग में वर्षों से अनेक प्रॉजेक्ट्स निर्धारित समय अवधि पूर्ण होने के बावजूद निर्मांणाधीन और लंबित है। मुख्यमंत्री जी, तो क्यों नहीं बाहर से आए श्रमिकों को स्वास्थ्य संरचना दुरुस्त करने और उन प्रॉजेक्ट्स को पूरा करने में अनिवार्य रूप से लगाया जाए। सकारात्मक विपक्ष के नाते यह पलायन रोकने और रोज़गार सृजित करने का एक उपाय भी बता रहा हूँ।

17) वैसे विभाग जिनमें कोरोना के कारण अभी अति आवश्यक काम नहीं हो रहें है। ऐसे विभागों के योग्य IAS/IPS अधिकारियों का Resource pool बना कर उन्हें Dedicatedly कोरोना मैनज्मेंट में लगाया जाए। साथ ही उन अधिकारियों की स्वास्थ्य सुरक्षा का पूर्ण इंतज़ाम किया जाए।

18) Testing Management के लिए अलग से Dedicated IAS अधिकारी , Oxygen management के लिए अलग अधिकारी , Vaccination के लिए अलग, Isolation और follow up management के लिए अलग, सरकारी और निजी अस्पतालों में बिस्तरों की व्यवस्था के लिए अलग से, कोरोना पीड़ितों के घर दवा किट भेजने की व्यवस्था के लिए अलग से , क़ोरोना बजट में किसी प्रकार की धांधली ना हो इसलिए लिए विशेष समर्पित भ्रष्टाचार निरोधक सेल, सामान्य कोरोना संबंधित अन्य शंकाओं के निवारण के लिए एक अलग से Dedicated Call Center की स्थापना के साथ Dedicated अधिकारियों की नियुक्ति की जाए और साथ ही उन सभी अधिकारियों के लिए समुचित Care और Protection होनी चाहिए। तभी वो कार्य कर पाएँगे।

19) पटना में मेदांता,जया प्रभा व अन्य निजी अस्पतालों का सामयिक/अस्थायी अधिग्रहण कर उसे कोविड अस्पताल बनाया जाए। महामारी में पीड़ितों से अधिक वसूली करने वालों पर विशेष निगरानी रखी जाए।

20) इसी प्रकार हरेक ज़िले में निजी अस्पतालों में कोविड beds की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए।

21) प्रदेश के सभी प्रकार के अस्पतालों में बेड की कुल संख्या, उपलब्धता और बुकिंग की ऑनलाइन व्यवस्था का डेटाबेस तैयार किया जाए।

22) प्रदेश के सभी अस्पतालों में बेड की उपलब्धता के Online आँकड़े प्रदर्शित किए जाए। कुल कितने बेड खाली हैं और कहाँ कहाँ खाली हैं, और हर सुपुर्द किया गया बेड किसे और कहाँ दिया गया, यह जानकारी भी इसी डाटाबेस के माध्यम से 24 घण्टे हर नागरिक के लिए उपलब्ध होगी ताकि किसी तरह के ViP कल्चर, धांधली या घूसखोरी का इल्जाम ना लगे, गरीब और गम्भीर रूप से बीमार मरीज़ो के साथ अन्याय ना हो और सारी व्यवस्था पारदर्शी हो।

23) सरकार छवि की परवाह ना कर जाँच आँकड़ों में पारदर्शिता लेकर आए। सरकार की छवि से ज़्यादा नागरिकों का जीवन महत्वपूर्ण है।

24) जो कोविड अस्पतालों और क्वॉरंटीन सेंटर के Biomedical Waste यथा पीपीई किट,फ़ेस मास्क,ग्लव इत्यादि हैं उसके dumping की उचित व्यवस्था हो।

25) कोरोना के चलते दूसरे बीमारियों के उपचारित मरीज़ों के ईलाज की प्रक्रिया पूर्व की भाँति चलती रहे, उनका उपचार प्रभावित ना हो यह सुनिश्चित किया जाए।

26) वीकेंड कर्फ़्यू लगाया जाए। अगर सरकार का लॉकडाउन का इरादा है तो उसके लिए पहले ही लोगों सूचित कर समुचित व्यवस्था की जाए ताकि आमजन को पूर्व की भाँति किसी प्रकार की कोई समस्या उत्पन्न ना हो। बाहर रह रहे श्रमवीरों और प्रदेशवासियों को भी उचित माध्यम से सूचित किया जाए।

27) बिहार मे अवस्थित सभी रेलवे, सेना, अर्द्धसैनिक बलों सहित भारत सरकार के उपक्रमों के अस्पतालों को फ्रंटलाइन वर्करों के लिए खोल दिये जाएँ। इस संबंध में भारत सरकार से व्यापक आदेश जारी करने हेतु अनुरोध किया जा सकता है।

28) फ्रंटलाइन वर्कर्स जिसमें अधिकारी, कर्मी, चिकित्सक, नर्स, पारामेडिकल स्टाफ, पुलिसकर्मी तथा संविदा कर्मी आदि को तीन महीनों का Advance वेतन दिया जाए एवं
सेवापरांत मृत्यु होने पर कम से कम 50 लाख की आर्थिक सहायता तथा उनके परिवार को एक सदस्य को तुरंत सरकारी नौकरी दिया जाए।

29) ज़रूरत पड़ने पर हमारे पार्टी कार्यालय, मेरे सरकारी आवासीय परिसर का भी सरकार उपयोग कर सकती है।

30) अंत में मैं ये कहना चाहूँगा की जिस प्रकार चुनाव के वक्त आप लोग कैम्पेन मोड में रहते हैं उसी प्रकार Testing और Treatment को भी कैम्पेन मोड में चलाया जाए।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *