राजद सुप्रीमो लालू यादव की हालत ख़राब : एयर एम्बुलेंस द्वारा दिल्ली AIIMS में एडमिट किया गया
दिल्ली : राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव की तबियत ख़राब होने की वजह से उन्हें रिम्स से दिल्ली एम्स में शिफ्ट किया गया है। वहा उन्हें कार्डियो थोरेसिक सेंटर के सीसीयू में भर्ती कराया गया है।
सीसीयू में ह्रदय संबंधी रोगो का इलाज किया जाता है। उनके इलाज के लिए डाक्टरों की टीम गठित की गयी है। फिलहाल उनकी हालत स्थिर बनी हुई है। उनका कोविड टेस्ट नेगटिव आया है।वहीं HRCT रिपोर्ट में निमोनिया पाया गया है।
दरअसल बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की तबियत शनिवार को गंभीर रूप से खराब हो गई। उन्हें सांस लेने में तकलीफ के चलते दिल्ली एम्स में भर्ती किया गया है। लालू यादव को एयर एंबुलेंस के जरिए रांची एम्स से दिल्ली लाया गया है। इस दौरान उनके साथ बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री व उनकी पत्नी राबड़ी देवी और बेटे तेजस्वी यादव भी मौजूद है ।
बता दे कि फेंफड़ाें में संक्रमण और किडनी से जुड़ी समस्याओं से वे लंबे समय से परेशान हैं और गुरुवार रात से ही उन्हें सांस लेने में काफी तकलीफ हो रही थी. जिसके बाद उनको डॉक्टरों की निगरानी में रिम्स रांची में रखा गया था।
तेजस्वी ने बताया की डाक्टरों ने उनके पिता के फेफड़े में पानी भर जाने की जानकारी दी है। साथ है उनके चेहरे पर सूजन भी आ गया है। इस वजह से रिम्स के डॉक्टरों ने एम्स दिल्ली रैफर किया था ।