Big Bharat-Hindi News

अरविंद केजरीवाल ने 8 दिसंबर भारत बंद का किया समर्थन: लोगों से सहयोग करने के लिए की अपील

कृषि कानून के खिलाफ किसानों के प्रदर्शन का आज बारहवां दिन है जैसे जैसे दिन बढ़ रहा है वैसे वैसे किसानों की भी संख्या में वृद्धि हो रही है बच्चे बूढ़े  महिलाएं से लेकर जवान किसान रात की  ठिठुरती ठंड में भी सड़कों पर सोने के लिए मजबूर हैं। दूसरी तरफ सरकार बार-बार बातचीत कर रही है लेकिन हर बार की बात में कोई ठोस नतीजा नहीं निकल पा रहा है किसान कानूनों को वापस लेने की मांग कर रही है लेकिन सरकार जबरदस्ती फायदा गिनाने में लगी है।

इधर 8 दिसंबर को किसानों के भारत बंद का समर्थन राजनीतिक पार्टियों का भी मिल गया है आम आदमी पार्टी, प्रदेश कांग्रेश, सिख राजनीतिक संगठन, समेत कई राजनीतिक पार्टियों ने बंद में शामिल होने की बात की है उत्तर प्रदेश भाजपा, इस मुद्दे पर बैकफुट पर पहुंच गई है

वहीं आम आदमी पार्टी ने सभी राज्यों एवं जिलों के पार्टी कार्यकर्ताओं को किसानों के भारत बंद में सहयोग करने की अपील की है वहीं राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आह्वान किया है कि 8 दिसंबर को किसानों द्वारा किए जा रहे भारत बंद का पूरी तरह से समर्थन करें । यह लड़ाई देश की लड़ाई है क्योंकि हमारा देश कृषि प्रधान देश है अगर कृषि को खत्म किया जाएगा तो किसान खत्म होगा और इससे देश को खत्म करने का रास्ता खुलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *