पटना के पारस अस्पताल में हुई गैंगरेप पर हाई कोर्ट के जज की निगरानी में न्यायिक जांच की मांग: जन अधिकार महिला परिषद्
पटना: पटना के पारस हॉस्पिटल में नालंदा जिले के कल्याणबिगहा के रहने वाली महिला के साथ गैंगरेप मामले में जन अधिकार महिला परिषद् की ओर से हाईकोर्ट के जज की निगरानी में न्यायिक जाँच कराने की मांग की गयी है। साथ ही साथ पारस अस्पताल पर जन अधिकार पार्टी ने मुकदमा दर्ज करने के लिए भी कहा है।
आरोपी अस्पताल कर्मी
दरअसल महिला कोरोना पीड़ित मरीज है और पारस अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है। महिला अपनी बेटी को इस घटना के बारे में जानकारी दी है। बेटी ने अपनी माँ के साथ हुई बातचीत का वीडियो भी जारी की है। पीड़ित महिला के अनुसार शाम को बेटी के चले जाने के बाद आरोपियों द्वारा शर्मनाक घटना को अंजाम दिया गया है। वे आरोपी अस्पताल के कर्मचारी बताये जा रहे है।
हाई कोर्ट के जज के निगरानी में हो जाँच
जिसके बाद आज जन अधिकार महिला परिषद की बहनों ने अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान पारस अस्पताल प्रशासन, प्रशासनिक महकमा और पुलिस प्रशासन के भारी प्रेशर की वजह से पीड़ित महिला की बेटी ने घटना पर कुछ भी नहीं कहा, लेकिन पूर्व में वायरल वीडियो और ऑडियो के अनुसार पीड़ित के साथ गलत काम हुआ है। इसलिए जन अधिकार महिला परिषद इस मामले की हाई कोर्ट के जज की निगरानी में न्यायिक जांच कराने की मांग की है। साथ ही जन अधिकार पार्टी (लो०) पारस अस्पताल पर अपने स्तर से इस मामले में मुकदमा दर्ज करायेगी।
यह भी पढ़े: सीएम नितीश को टैग करके युवक ने की हैरान करने वाली मांग , लोग खूब ले रहे युवक के इस ट्वीट पर चुटकी
अभी तक कोई लिखित शिकायत नहीं
वही अस्पताल प्रबंधक ने कहा है कि आईसीयू में 24 मरीज हैं औऱ कुछ स्टाफ भी रहते हैं। ऐसे में बदसलूकी का आरोप गलत है थानेदार रमाशंकर ने बताया कि पीडिता के साथ गलत हुआ या है नहीं इसकी पुष्टि फिलहाल नहीं हुई है। लेकिन पुलिस जांच कर रही है। महिला आईसीयू में भर्ती है। अब तक पीडिता की बेटी ने कोई लिखित शिकायत नहीं दी है लेकिन फिर भी पुलिस जांच में लगी है। जरूरत हुई तो पीडित महिला की मेडिकल जांच भी करायी जायेगी। हालांकि पुलिस मामले की जांच कर रही है ।