पूर्व बाहुबली आनंद मोहन की सजा को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सरकार को घेरा, कहा -सरकार तानाशाह हो चुकी है।
पटना: बिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र का आज अंतिम दिन है। ऐसे में विपक्ष सरकार पर हमलावर है। इस बीच नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार के पूर्व बाहुबली नेता आनंद मोहन की सजा को लेकर सरकार पर निशाना साधा है।
न्याय नहीं करने वाली सरकार
पूर्व बाहुबली नेता आनंद मोहन की सजा को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि 14 साल सजा काट लेने के बाद ऐसा प्रावधान है कि सरकार उसके आचरण के आधार पर उसे माफ़ कर सकती है। लेकिन ये सरकार न्याय नहीं करने वाली है। कई ऐसे पीड़ित परिवार हैं, जिनको नीतीश सरकार सताने का काम कर रही है।
आनंद मोहन को लेकर तेजस्वी यादव ने कहा कि यह सरकार तानाशाह हो चुकी है। राजनीतिक मेंडेटा से ग्रसित होकर काम कर रही है। सरकार के द्वारा कोई संतोषजनक जबाब नहीं दिया जाता है। साफ तौर पर यह दिखता है कि सरकार कोई न्याय नहीं करेगी। अपने हिसाब से अपने हित के लिए काम करेगी।
तेजस्वी यादव ने कहा कि सरकार आनंद मोहन को राजनीतिक मेंडेटा से जबरन जेल में रखी हुई है। मंत्री का नाम FIR में आया, मगर सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं की। हमारे वर्करों को साजिश के तहत मुकदमों में फंसाया गया, हत्या कर दी गई. लेशी सिंह के मामले में ही देख लीजिए।
बता दें कि आनंद मोहन के बेटे और RJD विधायक चेतन आनंद ने सरकार पर हमला करते हुए कहा कि यह सरकार आनंद मोहन को जेल से निकालने वाली नहीं है। उन्होंने कहा कि तेजस्वी भैया का इसमें साथ मिला है, हमलोग इस लड़ाई को लड़ने में पीछे नहीं हटेंगे।