Big Bharat-Hindi News

कश्मीर में 6 साल की बच्ची ने मासूमियत भरी अंदाज़ में पीएम मोदी से की शिकायत, वीडियो वायरल होने के बाद एलजी ने लिया एक्शन

जम्मू कश्मीर: कोरोना महामारी के दौरान सभी स्कूल बंद है। और उसकी जगह ऑनलाइन क्लास स शुरू की गयी है।  ऑनलाइन क्लासेस बच्चों के लिए परेशानी का सबब भी बना हुआ है। इसे लेकर काश्मीर की मासूम बच्ची ने अपनी मासूमियत भरी अंदाज़ में पीएम मोदी से ख़ास अपील की है। बच्ची का वीडियो ट्वीटर पर जारी किया गया है। काश्मीर की 6 साल की बच्ची ने ऑनलाइन क्लासेस को लेकर शिकायत की है। सोसल मिडिया पर इस बच्ची का वीडियो खूब वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़े: केंद्र और बंगाल टकराव: ममता बनर्जी ने खेला नया दाँव, मुख्य सचिव को सेवानिवृत कर अपना मुख्य सलाहकार नियुक्त किया

इस वीडियो में  बच्ची पीएम मोदी से गुहार लगाते हुए कहती है कि मोदी साहब बच्चों को आखिर इतना काम क्यों करना पड़ता है। उसकी ऑनलाइन क्लास सुबह 10 बजे शुरू होती है और 2 बजे तक चलती है। जिसमें इंग्लिश, मैथ्स, उर्दू और ईवीएस और कप्यूटर पढ़ना पड़ता है। क्यों इतना काम देते है मोदी साहब। अब क्या करे….. अस्सलाम वालेकुम मोदी साहब। सोशल मीडिया पर बच्ची की शिकायत भरा वीडियो इन दिनों काफी चर्चा में है। 6 साल की बच्ची ऑनलाइन क्लास से नाखुश है। स्कूल से मिलने वाले होमवर्क और लंबी क्लास को लेकर भी परेशान है।

यह भी पढ़े: बोकारो जिले में हुआ भयानक हादसा, घटना स्थल पर हुई 2 की मौत, डियूटी करने जा रहे थे बोकारो स्टील प्लांट

उपराज्यपाल  ने लिया संज्ञान

वीडियो के वायरल होने के बाद जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने इस मामले पर संज्ञान लिया। जम्मू-कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा ने ट्विटर पर शेयर करते हुए कहा कि बहुत ही मनमोहक शिकायत, स्कूली बच्चों पर होमवर्क का बोझ करने के लिए स्कूल शिक्षा विभाग को 48 घंटे के भीतर नीति बनाने का निर्देश दिया है। उन्होंने लिखा कि बचपन की मासूमियत भगवान का उपहार है और उनके दिन जीवंत, आनंद और आनंद से भरे होने चाहिए। ऐसे में माना जा रहा है कि बच्ची की इस गुजारिश के बाद ऑनलाइन क्लास में बढ़ने वाले पढ़ाई के बोझ में बच्चों को कुछ राहत मिलेगी।

Also  Watch

[yotuwp type=”videos” id=”QrCf81Te3l4″ ]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *