खगड़िया जिले का होगा कायाकल्प, पथ निर्माण विभाग द्वारा 14791.68 लाख रुपये व्यय करने की मिली स्वीकृति

खगड़िया: इस वैश्विक कोरोना महामारी में एक ओर जहां हमारे जनप्रिय लोकप्रिय सांसद लगातार खगड़िया लोकसभा के अंतर्गत बने आइसोलेशन वार्ड एवं कोरोना पीड़ित मरीजों पर अपनी निगरानी बनाए हुए हैं। वही दूसरी दूसरी ओर आगामी बाढ़ स्थिति पर पूर्व से ही पैनी नजर बनाए हुए हैं। इसी क्रम में आगे बढ़ते हुए अब खगड़िया में पथ निर्माण विभाग द्वारा 14791.68 लाख रुपए की अनुमति व्यय पर करने की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान कर दी गई है, जिसमे हाइवे पोरजेक्ट सड़क निर्माण,पूल पुलिया और सड़क चौड़ीकरण के कार्यो को शामिल किया गया है।
कुल 14791.68 लाख की मिली स्वीकृति
इधर निवर्तमान प्रत्याशी सह सांसद प्रतिनिधि आदित्य कुमार शौर्य उर्फ बाबुलाल शौर्य ने बताया कि पथ निर्माण विभाग के द्वारा BSHP-3 (Bihar state Highway project -3) बिहार स्टेट हाईवे प्रोजेक्ट 3 के अंतर्गत राज्य उच्च पथ संख्या- 95( मानसी- सहरसा -हरदी चौधरा पथ) के फनगो हॉल्ट से NH- 107 सिमरी- बख्तियारपुर तक के चैनेज किलोमीटर 14.11से 28 .075 में पुल पुलिया एवं आर०ओ०बी० निर्माण कार्य सहित 10 मीटर चौड़ी सड़क (2-लेन with Paved shoulder) के साथ कक्षा उन्नयन एवं सुदृढ़ीकरण कार्य हेतु कुल 14791.68 लाख ( एक सौ सैतालिस करोड़ इक्यानवे लाख अड़सठ हजार ) रुपए की अनुमति व्यय पर करने की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान कर दी गई है।
बता दे इसके लिए सांसद साहब लगातार कई वर्षों से लगे हुए थे इस रोड बन जाने से दियारा क्षेत्र को एक आवागमन की सुविधा हो जाएंगी लाखों की आबादी का कष्ट दूर हो जाएगा जिसके लिए व लगातार संघर्षरत थे सुवीकृत मिलजाने से खगड़िया लोकसभा सभा वासियों में ख़ुशी की लहर दौड़ गई है और सभी खगड़िया वासी सांसद जी को धन्यवाद दिया।
Also Watch
[yotuwp type=”videos” id=”MegrQ7XGiOM” ]