बिहार: सीएम नितीश ने आलाधिकारियों के साथ की बैठक, लॉकडाउन तथा कड़े फैसलों पर की गयी चर्चा
पटना :बिहार में तेजी से बढ़ते कोरोना के मामले को देखते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज फिर से आलाधिकारियों के सह बैठक कर हालात का जायजा लिया । बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोरोना महामारी को लेकर उच्चस्तरीय बैठक की। बैठक में लॉकडाउन को लेकर भी चर्चा की गयी।
कड़ाई से लागु की जाएगी
सूत्रों के हवाले से पता चला है फिलहाल अधिकारियों ने लॉकडाउन को लेकर हामी नहीं भरी है। लेकिन बाजार में कई और भी चीजों पर कड़ाई से और भी पाबंदिया लगायी जा सकती है। वही नाइट कर्फ्यू में लापरवाही बरतने पर भी लगाम लगाने सम्बन्धी चर्चा की गयी। आज के बैठक डुप्टी सीएम, स्वस्थ्य मंत्री और प्रधान सचिव सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।
दरअसल सीएम नितीश आज के फीड बेक के आधार पर कल पाबंदियों को बढ़ने का फैसला ले सकते है। इसके लिए कल फिर 11 बजे दिन में आपदा प्रबंधन अधिकारी के साथ सीएम नितीश महत्वपूर्ण बैठक करने वाले है। इस बैठक में तय किया जायेगा बिहार में लॉकडाउन लगेगा या नहीं। हालाँकि आज के फीड बेक के आधार पर बिहार किस तरह की सख्ती बरती जाएगी इस पर फैसला लिया जायेगा । जो लॉकडाउन जैसी स्थिति से काम नहीं होगी । सरकार की पूरी कोशिश है की आनेवाले समय में कोरोना और न बढे इसको लेकर एहतियातन जो भी कड़े कदम उठाने होंगे वो उठाएंगे।
यह भी पढ़े: कोरोना काल में नियोजित शिक्षकों के लिए खुशखबरी, बिहार सरकार ने वेतन भुगतान के लिए जारी की राशि
ऑक्सीजन के आपूर्ति पर चर्चा
पिछले दिन सोमवार को भी बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोरोना महामारी को लेकर उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की। सीएम ने इस बैठक में अफसरों से कहा कि राज्य में कोरोना का संक्रमण अभी और बढ़ सकता है। ऐसे में उन्होंने कहा कि अधिकारी परिस्थिति के अनुसार हर जरुरी कदम उठायें।
यह भी पढ़े: बिहार में लॉकडाउन की मांग पर जीतन राम मांझी ने रखी बड़ी शर्ते , ये बात AC वाले लोग नहीं समझेंगे।”
सीएम ने आगे कहा कि हर हाल में ऑक्सीजन की आपूर्ति करनी है, दवा के साथ-साथ ऑक्सीजन की पर्याप्त उपलब्धता रखें ताकि कोरोना मरीजों को किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं हो। सरकारी या प्राइवेट हॉस्पिटल में ऑक्सीजन की जो जरुरत है उसको पूरा करने के लिए हर जरूरी कदम को उठाया जाये।