IPL- 2021 RCB vs DC: दिल्ली कैपिटल्स जीत के करीब पहुंचकर मात्र 1 रन से हार गयी, RCB के एबी डिविलियर्स ने जबरदस्त पारी खेली

IPL- 2021 RCB vs DC: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने रोमांचक मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को 1 रन से हराया । दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु ने बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 171 रन बनाये। वही जबाब में दिल्ली कैपिटल जीत के करीब पहुंचकर मात्र 1 रन से मैच हार गयी। इस जीत के साथ ही रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु की टीम 6 मैच में 5 में जीत के साथ पहले स्थान पर पहुंच गए हैं। वहीं दिल्ली कैपिटल्स की टीम छह मैच में चार जीत के साथ तीसरे स्थान पर बने हुए हैं।
यह भी पढ़े :बिहार: सीएम नितीश ने आलाधिकारियों के साथ की बैठक, लॉकडाउन तथा कड़े फैसलों पर की गयी चर्चा
एबी डिविलियर्स ने जबरदस्त पारी खेली
रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु की शुरुआत अच्छी नहीं रही और महज 30 रन के स्कोर पर लगातार 2 विकेट कप्तान विराट कोहली और देवदत्त पार्टिकल का गंवा दिये । मैक्सवेल को अच्छी शुरुआत मिलने के बावजूद भी चल नहीं पाए और अंत में एबी डिविलियर्स ने जबरदस्त पारी खेली एबी डिविलियर्स ने 42 गेंदों पर नाबाद 75 रन बनाए । रजत पाटीदार ने 22 गेंदों पर 31 रन बनाए। इस तरह से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 171 रन बनाए।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की गेंदबाजी की बात करें तो हर्षल पटेल ने इस मैच में फिर से जबरदस्त गेंदबाजी की 4 ओवर में 37 रन देकर 2 विकेट लिए । मोहम्मद सिराज , जीमिशन ने एक-एक विकेट लिये । इस मैच में एबी डीविलियर्स को जबरदस्त बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच दिया गया ।
दिल्ली कैपिटल मात्र 1 रन से हारी
171 रन के जवाब में उतरी है दिल्ली कैपिटल्स की टीम की भी शुरुआत अच्छी नहीं रही और 28 रन पर 2 विकेट शिखर धवन और स्टीवन स्मिथ का गिर गया । वही दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत और हेटमायर ने अपनी टीम को जिताने की कोशिश की लेकिन मात्र 1 रन से हार गया। ऋषभ पंत ने 48 गेंदों पर 58 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली है वही हिटमायर ने 25 गेंदों पर 53 रन की बेहतरीन पारी खेली। वही देखा जाए तो दिल्ली कैपिटल्स की गेंदबाजी कोई खास नहीं रही।