कटिहार में अपराधियों का खौफ, 24 घंटे में दो जगह गोलीबारी की घटना
कटिहार से बड़ी खबर सामने आ रही है। जिले में दो जगह 24 घंटे में गोलीबारी की घटना घटी। पहली बरारी के उचला हाट पर घटी जहां धनंजय यादव को अज्ञात अपराधियों ने गोली मार कर घायल कर दिया।
वही दूसरी घटना कुरसेला थाना क्षेत्र के मलिनीया गांव के राधेश्याम मंडल को बासा में सोए अवस्था में बदमाशों ने गोली मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया घटना को अंजाम देकर अपराधी फरार हो गया।
Big Bharat ट्वीटर को फॉलो करे
बता दे की गोली लगते ही गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे गंभीर अवस्था में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टर उज्जवल कुमार सिंह ने गंभीर स्थिति देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया।
कटिहार में अज्ञात हमलावरों ने दो युवकों को मारी गोली, पुलिस मामले की जांच में जुटी
बता दे की भागलपुर में अभी उसका इलाज चल रहा है। घटना का कारण अभी कुछ पता नहीं चल पाया है वहीं कुर्सेला पुलिस जांच में जुटी हुई है। परिजन ने अपराधियों पर कार्रवाई के लिए मांग किया है। वही कटिहार पुलिस लगातार दियारा क्षेत्र में कैंपेन कर रही है मगर ये कारगर साबित नहीं हो पा रहा है।
रिपोर्ट : रतन कुमार