चतरा के इटखोरी प्रखंड के महुदा में गिरा मिट्टी का घर बाल-बाल बचे पूरे परिवार
चतरा: इटखोरी प्रखंड के महुदा गांव के तोपन दांगी पिता नन्दलाल दांगी का रात 9 बजे मिट्टी का मकान गिरकर ध्वस्त हो गया जिससे बाल बाल सारा परिवार बचे । बता दे तोपन दांगी मजदूरी करके परिवार को पालते हैं। उसके परिवार में कुल 7 लोग है। वह गांव में सबसे गरीब आदमी है। इस परिवार को बरसात में रहने के लिए भारी मुसिबत का सामना करना पड़ सकता है। वही प्रखंड एवं जिला पदाधिकारी को सूचना दी गई है। ताकि आपदा राहत कोष के तहत मुआवजा मिल सके ।
Also Watch
[yotuwp type=”videos” id=”r6r4eXgvEzY” ]