गुजरात के चार शहरों में कल से लागू रात्रि कर्फ्यू : मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर यह फैसला लिया

इन दिनों कोरोना के मामले कुछ राज्यों में बढ़ती जा रही है जिसके कारण राज्य सरकार के लिए चिंता का विषय बन गया है बता दें कि मध्यप्रदेश और राजस्थान के बाद गुजरात में भी कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने रविवार को गुजरात के 4 शहरों में केवल रात को कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया है इन चार शहरों में अहमदाबाद सूरत वडोदरा और राजकोट शामिल है। इन सभी शहरों में कर्फ्यू का सख्ती से पालन किया जाएगा।
Only night curfew will be enforced in four cities of Gujarat from tomorrow. Night curfew will be strictly enforced in Ahmedabad, Surat, Vadodara & Rajkot: Gujarat Chief Minister Vijay Rupani pic.twitter.com/ASSnysrsSz
— ANI (@ANI) November 22, 2020
0