Big Bharat-Hindi News

मोतिहारी में ईट भट्ठा ब्लास्ट में 8 मजदूरों की मौत, 25 से अधिक मजदूर हुए घायल

मोतिहारी: बिहार के मोतिहारी जिले के रामगढ़वा थाना क्षेत्र में ईट – भट्टे की चिमनी में अचानक विस्फोट होने से 8 लोगो की मौत हो गई। जबकि 25 से अधिक लोग मलबे में दबने से घायल हो गए। मृतकों में चिमनी मालिक इरशाद आलम भी शामिल है। पूरे इलाके में मातम का माहौल है।

हादसे के बाद पुलिस द्वारा घायलों को अस्पताल में भर्ती किया गया है। रात में भी रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा । सुचना मिलते ही एएसपी रक्सौल,थाना टीम और एसडीआरएफ टीम पहुंचे  देर रात तक  लगातार कार्रवाई जारी रही। लगभग 15 लोगो को मलवे से निकाला गया।

Big Bharat  ट्वीटर को फॉलो करे

जख्मी मजदूरों में एक का कहना है कि शाम चिमनी में भट्टी लाने के लिए आग लगायी गयी। आग जलाने के बाद धुंआ चिमनी के ऊपरी तल पर गया। धुंआ चिमनी से निकलने के बाद मालिक समेत दस मजदूर एक साथ बैठकर धुंआ को देख रहे थे कि अचानक ब्लास्ट हो गया ।

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=9sSNSTo1bO0[/embedyt]

घटना के बाद अफरा तफरी का माहौल

जिससे चिमनी के ईंट भरभरा कर गिर गया और चिमनी के ईदगिर्द बैठे मजदूर उसकी चपेट में आ गये। घटना के बाद वहां अफरातफरी का माहौल हो गया। चीख पुकार सुनकर गांव के लोग वहां दौड़कर पहुंचे। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी । अस्पताल से एम्बुलेंस लाया गया और जख्मी लोगों को इलाज के लिये अस्पताल पहुंचाया गया। रक्सौल एएसपी के नेतृत्व में वहां पुलिस बल पहुंची है।

बिस्फोट से शव के कई टुकड़े

ग्रामीणों के सहयोग से मलवा हटाने का कार्य जारी है। जिन मजदूरों की मौत हुई है वह विभत्स रुप से हुई है। किसी का सिर नहीं तो किसी के कई टुकड़ो  में  शव मिला। आमोदई गांव के सरपंच का कहना है कि चिमनी से धुंआ निकलने के बाद मालिक व मजदूर एक साथ बैठकर खुशी में मिठाई खा रहे थे कि अचानक विस्फोट हो गया। विस्फोट की आवाज सुनकर लोग दौड़कर पहुंचे। पुरे इलाके में मातम पसरा हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *