CBI के विरोध पर तेजस्वी ने दी सफाई, कहा – CBI से विरोध नहीं बल्कि इनकी राजनीति से प्रेरित कार्यप्रणाली से है।

पटना: देश के विभिन्न राज्यों में विपक्ष के नेताओं पर CBI और ED का जमकर खौफ है। वही बिहार में कुछ दिनों से CBI कई जगह छापेमारी की। जिसको लेकर राजद और अन्य विपक्षी पार्टी ने आरोप लगाया है की यह बीजेपी के इशारे पर हो रही है। बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भी बिहार में सीबीआई की एंट्री पर विरोध जताया। उन्होंने कहा इस पर रोक लगनी चाहिए।
Big Bharat ट्विटर को फ़ॉलो करे
अब तक बीजेपी विधायक एमपी पर रेड नहीं
इस मामले पर डिप्टी सीएम तेजस्वी ने अपनी सफाई पेश की है। उन्होंने कहा है कि हमें CBI की रेड से आपत्ति नहीं है बल्कि इनके पॉलिटिकल कैरेक्टर से हमारा विरोध है। जिस तरह बीजेपी के इशारे पर ये एजेंसियां काम कर रही है हम केवल उसका विरोध कर रहे हैं। वहीं, तेजस्वी ने ये बात भी कही है कि पिछले आठ सालों में बीजेपी के किसी भी एमपी या विधायक पर रेड नहीं पड़ी है।
CBI से विरोध नहीं बल्कि इनकी राजनीति से प्रेरित कार्यप्रणाली से है।
तेजस्वी यादव ने अपने ट्वीटर अकाउंट के माध्यम से कहा है, ‘केंद्र सरकार ने बीते 8 वर्ष में जांच एजेंसियों को राजनीतिक प्रतिशोध का एक उपकरण बना दिया है। 8 साल पूर्व देशवासियों ने इनकी इंटेग्रिटी व कार्यप्रणाली पर इस तरह के सवाल कभी नहीं उठाए थे। अभी हमारा CBI से विरोध Institution से नहीं बल्कि इनकी राजनीति से प्रेरित कार्यप्रणाली से है।
जांच एजेंसियां केवल व केवल विपक्ष शासित राज्य और वहाँ के नेताओं पर ‘छापे मारकर’ अपने राजनीतिक मालिकों को प्रसन्न करने की कोशिश करती है।BJP के लगभग 300 से ऊपर MP और 1000 से अधिक विधायको पर इन एजेंसियों द्वारा आज तक कोई रेड नहीं पड़ी। इसलिए इनके Political Character से हमारा विरोध है।’