Singer Alfaz: रैपर हनी सिंह के दोस्त पंजाबी सिंगर “अल्फाज” पर जानलेवा हमला, हनी सिंह ने पोस्ट कर दी जानकारी

Singer Alfaz पर जानलेवा हमला, हनी सिंह ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट कर दी इसकी जानकारी, Singer Alfaz की हमला करने वाला आरोपी गिरफतार
पंजाब: पंजाबी सिंगर सिद्धू मुसे वाला की हत्या के बाद अब एक और नए पंजाबी सिंगर अल्फाज पर जानलेवा हमला किया गया। इसकी जानकारी हनी सिंह ने खुद अपनी इंस्टाग्राम पर अकाउंट पर शेयर किया है। अल्फाज को अस्पताल के बेड पर देखा जा सकता है। उनके सिर पर गहरी चोट लगी है। उनका एक हाथ भी तकिया पर रखा हुआ है। देखकर साफ है कि अल्फाज की हालत काफी खराब है।
रैपर हनी सिंह ने शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘बीती रात मेरे भाई अल्फाज पर किसी ने हमला किया। जिसने भी ये प्लान किया था मैं उसे छोड़ूंगा नहीं। आप प्लीज उसके लिए दुआ करें। अच्छी बात यह है कि अल्फाज के हमलावर को पकड़ लिया गया है। यह जानकारी भी हनी सिंह ने साझा की है। साथ ही उन्होंने यह भी बताया है कि अल्फाज खतरे से बाहर हैं।
Big Bharat ट्विटर को फॉलो करे
यह था पूरा मामला
रिपोर्ट्स के मुताबिक अल्फाज और उनके साथी शनिवार देर रात खाना खाने के लिए मोहाली के लैंडरन रोड पर स्थित एक ढाबे पर पहुंचे थे। खाना खाने के बाद ढाबे के मालिक और एक कस्टमर के बीच में पैसों को लेकर लड़ाई चल रही थी। इसके बाद वह कस्टमर वहां से गाड़ी लेकर भगाने लगा तो पंजाबी सिंगर अल्फाज उसकी गाड़ी के सामने आ गए। गुस्से में कस्टमर और उसके साथियों की तरफ से पंजाबी सिंगर अल्फाज पर हमला कर दिया गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक हमलावर शख्स का नाम विक्की बताया जा रहा है। मोहाली पुलिस स्टेशन में उसके और उसके साथियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवा दी गई है।
Sidhu Moose Wala Murder Case: मूसेवाला मर्डर केस में पुलिस ने ‘केकड़ा’ को किया गिरफ्तार
पुलिस ने भी जारी किया बयान
पंजाब के मोहाली की पुलिस ने इस मामले को लेकर बयान जारी किया है. मोहाली पुलिस के मुताबिक गायक अल्फाज अपने साथी के साथ ढाबे से जा रहा था कि तभी एक चार पहिया छोटे वाहन में सवार दो से तीन लोगों ने उसपर गाड़ी चढ़ा दी. गाड़ी के धक्के से गायक अल्फाज जब गिर गए तब उनके पैर के ऊपर से गाड़ी निकाली।
मोहाली पुलिस के मुताबिक घटनास्थल से थोड़ा आगे जाकर वाहन में सवार लोग खेतों की ओर भाग निकले। पुलिस ने ये भी कहा कि गायक अल्फाज के दोस्त ने एक हमलावर विक्की की पहचान कर ली है जो पंचकूला का निवासी बताया जा रहा है। मोहाली पुलिस के मुताबिक शुरुआती जांच में लग रहा है कि वाहन सवार लोगों ने जानबूझकर अल्फाज पर गाड़ी चढ़ाई थी।