बड़ा हादसा: गंगा नदी में नाव डूबी, कई लोग डूबे , रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

गंगा नदी में नाव डूबने से कई लोग हुए लापता, 15 लोगो को सुरक्षित निकल लिया गया है। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है
पटना: बिहार की राजधानी पटना से गंगा नदी में एक बार फिर हादसे की बड़ी खबर सामने आई है। पटना के दीघा के 10 नंबर पिलर के नजदीक गंगा नदी में नाव पलट गई । जिसमें कई यात्री डूब गए हैं। 15 लोगों को स्थानीय और गोताखोर की सहायता से रेस्क्यू किया गया। उन्हें सुरक्षित निकाल लिया गया, लेकिन अभी भी 6 लोग लापता है। जिसकी खोज में SDRF की टीम लगी हुई है।
बिग भारत ट्वीटर को फॉलो करे
मिली जानकारी के अनुसार इतना बड़ा हादसा ओवरलोड के कारण हुआ है। बताया जा रहा है कि गंगा नदी में नाव दीघा के 10 नंबर और 15 नंबर के बीच पाया से टकरा गया। ओवरलोडेड होने को कारण नाव डूब गई जिसके बाद नाव पर सवार कई यात्री तैर कर बाहर आ गए जबकि कई यात्री अभी भी लापता हैं।
सूचना के बाद स्थानीय प्रशासन के साथ ही एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची है और डूबे लोगों की खोजबीन में लगी हुई है। स्थानीय लोगों ने बताया कि नाव में करीब 17 से 21 यात्री सवार थे। और पाया से टकराने के बाद वह डूब गई। नाव डूबने की सूचना मिलते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई। एक अनुमान के अनुसार 5 से 6 यात्री लापता बताए जा रहें हैं