गुजरात के मोरबी में पुल टूटने से 90 से ज्यादा लोगो की मौत, कई लापता, हादसे की वजह ओवरलोड बताया गया

गुजरात: मोरबी में रविवार शाम 4 बजे बड़ा हादसा हो गया। मोरबी के मच्छू नदी पर बना केबल सस्पेंशन ब्रिज टूट गया। पुल के टूटने से करीब 400 लोग मच्छु नदी में गिर गए। बताया जा रहा है अब तक इस हादसे मे 90 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। इनके शव मोरबी के सिविल हॉस्पिटल में पहुंचाया गया है । मरने वालों में बच्चे महिला और वृद्ध की संख्या ज्यादा है। अभी भी 100 से ज्यादा से लोगो के लापता होने की आशंका है।
#Update: #गुजरात के #मोरबी में हुए पुल हादसे में अबतक 91 लोगों के शव निकाले गए, 100 से ज्यादा लोगों के लापता होने की आशंका #Morbi #MachchhuRiver https://t.co/jdbI04gI3N
— Big Bharat (@Big_Bharat) October 30, 2022
रेस्क्यू के लिए वायुसेना के गरुड़ कमांडो रवाना हो गए हैं। पीएम नरेंद्र मोदी इस समय केवड़िया में हैं, बताया जा रहा है कि वे भी मोरबी जाएंगे। जिला प्रशासन ने हेल्पलाइन नंबर (02822243300) जारी किया है। इसके अलावा घायलों के इलाज के लिए मोरबी और राजकोट हॉस्पिटल में इमरजेंसी वार्ड बनाया गया है।
हादसे के कारणों की जांच के लिए 5 सदस्यीय SIT बनाई गई है। बता दें कि यह पुल पिछले 6 महीने से बंद था। हाल ही में करीब 2 करोड़ रुपए की लागत से इसके मरम्मत का काम पूरा किया गया था। दिवाली के एक दिन बाद यानी 25 अक्टूबर को इसे आम लोगों के लिए खोला गया था।
हादसे की वजह ओवरलोड
हादसे की वजह ब्रिज पर क्षमता से ज्यादा लोग बताया गया है। बताया जा रहा है कि ब्रिज की क्षमता करीब 100 लोगों की थी, लेकिन रविवार को छुट्टी होने के चलते इस पर करीब 500 लोग जमा थे। यही हादसे की वजह बना। मोरबी के भाजपा सांसद मोहन कुंडारिया ने बताया कि ब्रिज टूटने से जहां लोग गिरे, वहां 15 फीट तक पानी था। कुछ लोग तैरकर बाहर निकल आए, लेकिन कई लोग झूले पर अटके रहे। इन्हें बाहर निकाला जा रहा है।