समस्तीपुर में बड़ी लूट की वारदात से मचा हड़कंप, अपराधी दिनदहाड़े बैंक से 20 लाख रुपये लूट कर हो गए चम्पत

समस्तीपुर : समस्तीपुर जिले स्थित मुसरीघरारी थाना क्षेत्र से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां लुटेरों ने दिनदहाड़े लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। हथियाबंद से लैस लुटेरों ने बंदूक की नोंक पर दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक की शाखा में घुस गए और 20 लाख रुपए लूट कर मौके से चम्पत हो गए।
लूट की बड़ी वारदात मुसरीघरारी थाना क्षेत्र स्थित हरपुर अलौथ शाखा की है। बताया जा रहा है कि हर दिन की तरह बुधवार को बैंक खुलने के बाद ग्रहकों की भीड़ लगी थी। इसी बीच कुछ हथियरबाड़न बदमाश बैंक में घुस गए और बैंककर्मियों समेत अन्य ग्राहकों को बन्दुक की नोक बंधक बना लिया और करीब 20 लाख रुपए लूटकर फरार हो गए।
CBI की विशेष अदालत ने लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी और उनकी बेटी मीसा भारती को कोर्ट से दी राहत।
इतनी बड़ी लूट की वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। बैंककर्मियों द्वारा घटना की जानकारी दिए जाने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले के छानबीन में जुट गई है। फिलहाल पुलिस अपराधियों की पहचान के लिए बैंक में लगे सीसीटीवी के फुटेज को खंगाल रही है।