Big Bharat-Hindi News

Bank Robbery: बैंक लूटने आये 5 अपराधियों ने 12 लाख लूट कर भागे, दो गार्ड को गोली मारी , घटना CCTV में कैद

Bank Robbery: बैंक लूटने आये 5 अपराधियों ने गार्ड को गोली मारी , एक की मौत, अपराधी 12 लाख रुपये लूट कर भागे

सारण: बिहार के  सोनपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है। 5 बदमाशों ने गुरुवार को पंजाब नेशनल बैंक में दिनदहाड़े लूटपाट (Bank Robbery) की और 2 होमगार्ड के जवान को भी गोली मार दी। जिनमे एक की मौके पर ही मौत हो गई। दूसरे को गंभीर हालत में पटना के PMCH रेफर कर दिया गया है। लूट की गई रकम लगभग 12 लाख के करीब बताई जा रही है। लूट के बाद अपराधी  फायरिंग करते हुए  बैंक के बाहर आये और बाइक स्टार्ट करके चलते बने ।  बताया जा रहा यह घटना DRM ऑफिस के पास के ब्रांच की है।

5 बदमाश  बैंक में घुसे, गार्ड को मारी गोली

जानकारी के मुताबिक रोज की तरह बैंक में काम चल रहा था । तभी 5 बदमाश  दोपहर करीब साढ़े 12 बजे बैंक के अंदर दाखिल होते हैं। थोड़ी देर में सभी अपनी जेब से पिस्टल निकालते हैं। जैसे ही गार्ड एक्टिव होते हैं। अपराधी सीधे फायर करना शुरू कर देते हैं। जिससे एक गार्ड को सर में गोली लगता है वही दूसरे गार्ड को सीने में गोली मारता है। CCTV  में ये सारी घटना कैद हो गई है।

रामगढ़  में अपराधी ने बड़ी लूट को दिया अंजाम, LIC के 29 लाख रुपए लूट कर हुए चम्पत , कैश अधिकारी को भी  मारी गोली

बिहार पुलिस सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में जूट चुकी। CCTV  फुटेज के जरिये अपराधियों की शिनाख्त की जा रही है । मौके पर सारण एसपी गौरव मंगला भी पहुंचे हैं। वारदात के बाद पुलिस टीम ने नाकेबंदी कर दी है।  लूटपाट की इस घटना के बाद आसपास के जिलों को भी अलर्ट कर दिया गया है। मारे गए गार्ड की पहचान 55 साल के महेश साह के तौर पर हुई है। वहीं दूसरा जवान नरेश राय है। दोनों सोनपुर थाना क्षेत्र के गोविंदचक गांव के रहने वाले थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *