इंदौर में छात्रों ने नींद के कारण होने वाली सड़क दुर्घटनाओं से बचने के लिए बनाया एंटी स्लिप अलार्म,

इंदौर: देश में आए दिन सड़क दुर्घटना से अक्सर लोगों की जान चली जाती है जो एक बड़ी समस्या है। ज्यादातर दुर्घटनाएं चालक को अचानक नींद आ जाना और झपकी की वजह से होती है। इस घटना से बचने के लिए इंदौर में श्री गोविंदराम सेकसरिया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस के छात्रों ने मिलकर एक एंटी स्लीप अलार्म बनाया। इस एंटी स्लिप अलार्म की वजह से दुर्घटना को रोका जा सकता है।
Big Bharat ट्वीटर को फॉलो करे
बताया जा रहा है कि एंटी स्लिप अलार्म से गाड़ी चला रहे चालक को अगर नींद आती है तो ऑटोमेटिक यह एंटी स्लिप अलार्म बजने लगे जिससे चालक की नींद टूट जाएगी। जिससे बड़ी दुर्घटना होने से बच सकती है। छात्र ने बताया, “एंटी स्लीप अलार्म में एंटी स्लीप ग्लासेस लगाया है जिससे अगर चालक को गाड़ी चलाते समय नींद आ जाती है तो इसका बजर बजेगा और अगर चालक की आंख नहीं खुलती है तो गाड़ी का पहिया रुक जाएगा।”
श्याम रंगीला को PM मोदी की नकल करना पड़ा भारी, , नीलगाय को खाना खिलाने पर ₹11000 का जुर्माना भरना पड़ा
छात्र अभिषेक पाटीदार ने बताया कि इस अलार्म को बनाने में 3 सप्ताह का समय लगा और हम चारों लोगों ने इसे बनाया है। अभी तक ये प्रोटोटाइप है इसके बाद हम मैन्युफैक्चरर से बात करेंगे उसके बाद हम इसे मार्केट में उतारने की कोशिश करेंगे।