Big Bharat-Hindi News

बोकारो: चार दिन बाद बाधाडीह उच्च विद्यालय पहुंची जिला बीस सूत्री कार्यान्वयन समिति, विद्यार्थियों को दिया जल्द समाधान का आश्वासन

बोकारो के चास में चार दिन बाद समस्याओं की जांच के लिए बाधाडीह उच्च विद्यालय पहुंची जिला बीस सूत्री कार्यान्वयन समिति , विद्यार्थियों को विद्यालय के समस्याओं का जल्द समाधान करने का समिति ने दिया आश्वासन

बोकारो: बीते 22 जुलाई को बारिश में भींगते हुए करीब 12 किमी का पैदल सफर कर जिला समाहरणालय पहुंचे बाधाडीह उत्क्रमित उच्च विद्यालय का मामला तूल पकड़ रहा है। बुधवार को जिला व प्रखंड बीस सूत्री कार्यान्वयन समिति ने बाधाडीह उत्क्रमित उच्च विद्यालय व मध्य विद्यालय का निरीक्षण किया।

Big Bharat ट्वीटर को फॉलो करे

बीस सूत्री समिति के जिला उपाध्यक्ष देवाशीष मंडल ने विद्यालय पहुंचकर विद्यार्थियों से विद्यालय संबंधित समस्याओं सहित पठन-पाठन की स्थिति से अवगत हुए। उपाध्पक्ष ने कहा कि जिले की बैठक में इस मामले को गंभीरता से उठाएंगे। चास प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष महावीर सिंह चौधरी ने कहा कि गांव से लगभग 12-13 किलोमीटर पैदल विद्यालय से डीसी आफिस तक स्कूल के बच्चें समस्याओं को लेकर पहुंचे। इसमें कई समस्याएं सामने आयी है।

क्षेत्रीय जन प्रतिनिधि अपने स्तर से समाधान करवा सकते थे। लेकिन मामलें को राजनीति रुप दिया गया। उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार सभी क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करते हुए सभी सिस्टम को दुरुस्त करने पर कार्य कर रही है। लेकिन इसके बावजूद कुछ क्षेत्रों में राज्य सरकार को बदनाम करने को लेकर कार्य किया जा रहा है। जिसे किसी भी सूरत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Katihar: बिजली के लिए प्रदर्शन कर रहे लोगों पर पुलिस की फायरिंग, तीन को लगी गोली, दो की मौत की खबर

चार दिन बाद जांच नहीं

बाधाडीह मामले की जांच चार दिन बाद भी नहीं की गयी। मालूम हो कि 22 जुलाई को करीब तीन सौ बच्चे पैदल चलकर डीसी कार्यालय पहुंचे थे। इस बावत अपर समाहर्ता सादात अनवर ने कहा कि जिला स्थापना उपसमाहर्ता मनीषा वत्स की अगुवाई में तीन सदस्यीय टीम का गठन किया गया है। टीम पूरे मामले की जांच कर रिपोर्ट सौपेंगी। रिपोर्ट के आधार पर आगे की कारवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि बच्चों ने जो भी शिकायतें की है, उसकी विस्तृत जांच करवाई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *