Big Bharat-Hindi News

Elvish Yadav मामले में दर्ज FIR का मामला , रेव पार्टी में शामिल 5 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Elvish Yadav मामले में दर्ज FIR का मामला , रेव पार्टी में शामिल 5 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, अरेस्ट किए गए लोगों के पास से कोबरा समेत 9 सांपों को बचाया गया है।

नोएडा : यूट्यूबर और बिगबॉस विजेता एल्विश यादव (Elvish Yadav) की मुश्किलें बढ़ गई हैं। उनके खिलाफ नोएडा पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। उनपर पुलिस ने  गैरकानूनी तरीके से रेव पार्टी करने और उसमें सांप के जहर के कथित इस्तेमाल को लेकर केस दर्ज किया है। इस मामले में पांच लोगो को पलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

Big Bharat ट्वीटर को फॉलो करे

अरेस्ट किए गए लोगों के पास से कोबरा समेत 9 सांपों को बचाया गया है। ये लोग गुरुवार को सेक्टर-51 के एक बैंक्वेट हॉल में रेव पार्टी के लिए इकट्ठा हुए थे। हैरानी की बात यह है कि पुलिस ने आरोपियों के पास से प्लास्टिक की बोतल में रखे सांप के 20 मिलीलीटर जहर को भी जब्त किया है। इसे टेस्ट के लिए भेजा गया है जिससे पता लगाया जा सके कि क्या यह शरीर में मादक पदार्थ की तरह असर करने के लिए तैयार किया गया था।

जानकारी के मुताबिक मेनका गांधी के पशु अधिकार संगठन ‘पीपल फॉर एनिमल्स’ के पशु कल्याण अधिकारी गौरव गुप्ता की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गई। गुप्ता को सूचना मिली थी कि एल्विश यादव एनसीआर के फार्म हाउस में रेव पार्टी करता है और सांप के जहर और जिंदा सांपों के साथ वीडियो बनाता है। उन्होंने दावा किया कि पार्टी में विदेशी महिलाओं को बुलाया जाता था और वहां सांप के जहर और मादक पदार्थ का सेवन किया जाता था।

एलवीश इसका सरगना है : भाजपा सांसद मेनका गांधी

भाजपा सांसद मेनका गांधी का कहना है कि हम सालों से सांपों का हो रहे इस्तेमाल को बंद करने की कोशिश कर रहे है । ये शिवजी के त्योहारों पर निकाले जाते हैं। लाखों सांप मरते हैं। ये विलुप्त प्रजाति के हैं। अब यूट्यूब के इन्फ्लुएंसरों ने नई चीज शुरू की है और इसलिए कर रहे हैं क्योंकि कपड़े, जूते अमीरी दिखाना यूट्यूब  के लिए अब आम बात हो गई है। सब लोग कर रहे हैं तो नई-नई चीजें दिखाओ। इनमें से कुछ गैरकानूनी भी है ताकि लोग देखें। उन्होंने कहा कि इस मामले में जो कुछ भी हुआ है पुलिस को एल्विश यादव को अरेस्ट करना चाहिए क्योंकि यह इसका सरगना है।

Urfi Javed Arrested: उर्फी जावेद को पुलिस ने किया गिरफ्तार ? वायरल वीडियो का जाने सच

उधर, एक वीडियो पोस्ट कर एल्विश ने सभी आरोपों से इनकार किया है। उन्होंने कहा मेरे खिलाफ झूठी  खबर है । मेरा इन चीजों से  कोई लेना देना नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *