डिम्पल यादव ने नितीश कुमार द्वारा सेक्स एजुकेशन पर दिए गए बयान का किया समर्थन, कहा – इसमें कुछ गलत नहीं है।

डिम्पल यादव ने नितीश कुमार के सेक्स एजुकेशन पर दिए गए बयान का किया समर्थन, डिंपल यादव ने कहा कि इसमें कुछ गलत नहीं है। नीतीश कुमार सेक्स एजुकेशन पर बोल रहे थे।
झाँसी: बिहार विधानसभा में सेक्स एजुकेशन पर दिए गए बयान के बाद सीएम नीतीश कुमार विवादों में घिर चुके हैं। पूरा विपक्ष जहाँ नितीश कुमार के बयान पर आपत्ति जताई है वही इस बीच सपा प्रमुख अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव ने उनके बयान का समर्थन किया है।
डिंपल यादव ने कहा कि इसमें कुछ गलत नहीं है. नीतीश कुमार सेक्स एजुकेशन पर बोल रहे थे. बता दें सपा नेता डिंपल यादव गुरुवार को यूपी के झांसी पहुंची थीं। इस दौरान उन्होंने नीतीश कुमार के बयान का समर्थन किया. उन्होंने कहा, नीतीश कुमार सेक्स एजुकेशन पर बोल रहे थे।
Big Bharat ट्वीटर को फॉलो करे
आमतौर पर लोग खुलकर नहीं बोलते हैं। नीतीश जी ने अपने तरीके से बात कही है सेक्स एजुकेशन पर खुलकर बात होनी चाहिए। भारत की जनसंख्या लगातार बढ़ती जा रही है। इस पर ध्यान देना बहुत जरूरी है। डिंपल ने कहा Schools में Sex education पढ़ाया जाता है, हमें इसपर बात करते हुए युवाओं को जागरुक करना चाहिए।
नितीश ने बयान पर मांगी थी माफ़ी
बता दे जनसंख्या नियंत्रण पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को दिए बयान पर मांफी मांग चुके । जमकर आलोचना होने के बाद नीतीश कुमार ने बुधवार सुबह अपने बयान के लिए माफी मांगी। उन्होंने कहा कि मैं अपने बयान के लिए माफी मांगता हूं। मेरी बातों से किसी को तकलीफ हुई है तो मैं अपनी बात वापस लेता हूं। लेकिन इसके बावजूद अभी तक बीजेपी जमकर नितीश के बयान का विरोध जाता रहे है।
गौरतलब है नीतीश कुमार ने मंगलवार को बिहार विधानसभा में जनसंख्या नियंत्रण पर बोल रहे थे। इसी दौरान उन्होंने लड़का और लड़की के बीच सेक्स को लेकर अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल किया था । अपने स्पीच में बताने लगे कि पुरुषों की इच्छा और महिलाओं का कम पढ़ा लिखा होना कितना घातक होता है। बताने लगे कि कैसे यौन क्रियाओं में पढ़ी लिखी और बिना पढ़ी लिखी महिलाएं अलग-अलग बर्ताव करती हैं। नीतीश ने बताया कि जब उन्होंने सत्ता संभाली थी जनसंख्या वृद्धि दर 4.3 प्रतिशत थी पर लड़कियों की शिक्षा में सुधार के चलते यह 2.9 प्रतिशत तक आ गई है।