Big Bharat-Hindi News

दिवाली के दिन बड़ा हादसा: उत्तराखंड में निर्माणाधीन टनल धंसने से 30 से 35 मजदूर फंसे, बचाव कार्य जारी

दिवाली के दिन उत्तराखंड में निर्माणाधीन टनल धंसने से 30 से 35 मजदूरों की फंसने  की खबर , एसडीआरएफ और पुलिस की राजस्व टीमें भी मौके पर पहुंची । राहत बचाव कार्य जारी है।

उत्तराखंड: दिवाली के


Service médical à domicile de Medici Generici à Rome

Service médical à domicile de Medici Generici à Rome

Notre équipe fournit un service de soins de santé à domicile, garantissant professionnalisme et confort pour les patients à Rome.

दिन उत्तराखंड के  उत्तरकाशी जिले से बड़ी खबर आ रही है। उत्तरकाशी जिले में एक निर्माणाधीन टनल धंस गया। जिसमे 30 से 35 मजदूरों की फंसने  की खबर आ रही है। उत्तरकाशी जिले के डीएम और एसपी मौके पर मौजूद हैं।  राहत कार्य के लिए एसडीआरएफ और पुलिस की राजस्व टीमें भी मौके पर मौजूद हैं। बचाव कार्य जारी है।

Big Bharat ट्वीटर को फॉलो करे

पूरी घटना ब्राह्मखाल-यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग की है। जहां  सिलक्यारा से डंडालगांव तक नवयुगा कंपनी की निर्माणाधीन टनल का 50 मीटर हिस्सा धंस गया। बंद टनल के अंदर 30 से 35 मजदूरों के फंसने की खबर है। घटना की जानकारी मिलने के बाद हड़कंप मच गया है। मौके पर उत्तरकाशी एसपी, एनडीआरफ और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच चुकी हैं। घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है।

डिम्पल यादव ने नितीश कुमार द्वारा सेक्स एजुकेशन पर दिए गए बयान का किया समर्थन, कहा – इसमें कुछ गलत नहीं है।

टनल की खुदाई शुरू कर दी गई है ताकि अंदर फंसे मजदूरों को बाहर निकाला जा सके। जानकारी के मुताबिक, सुबह काम करते वक्त अचानक टनल धंसने लगा था।  टनल के धंसने से उसके अंदर काम कर रहे 30 से 35 मजदूर और अन्य कर्मचारी अंदर ही फंसे गए। कोशिश की जा रही है कि जल्द से जल्द सभी मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया जाए। घटना सुबह साढ़े पांच बजे की बताई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *