ICC World Cup : असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने टीम इंडिया के फाइनल मैच हारने का कारन बताया

ICC World Cup : फाइनल मैच उस दिन न हो जिस दिन नेहरू-गांधी परिवार के किसी सदस्य का जन्मदिन हो। हिमंता बिस्वा सरमा के मुताबिक इंडिया टीम फ़ाइनल मैच इसलिए हार गई क्योंकि इंदिरा गांधी की जयंती पर खेला गया था।
ICC World Cup में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया फाइनल मैच में हार गई जिसको लेकर हर कोई अपने तरीके से विश्लेषण कर रहा है कि इंडिया टीम क्यों हार गई? जहाँ ट्वीटर में पनौती शब्द खूब ट्रेंड कर रहा है वही अब असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने टीम इंडिया के हारने का नया कारण बताया है। उनके मुताबिक इंडिया टीम फ़ाइनल मैच इसलिए हार गई क्योंकि इंदिरा गांधी की जयंती पर खेला गया था।
Big Bharat ट्वीटर को फॉलो करे
दरअसल हिमंता बिस्वा सरमा तेलंगाना चुनाव में चारमीनार में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उसी दौरान उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्षी दल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विरोध करने वालों के साथ ‘मिले हुए’ हैं। उन्होंने कहा, ”हम बीसीसीआई से कहना चाहेंगे कि उसे भविष्य में यह सुनिश्चित करना चाहिए कि फाइनल मैच उस दिन आयोजित ना किया जाए, जिस दिन नेहरू-गांधी परिवार के किसी सदस्य का जन्मदिन हो।
उस दिन इंदिरा गांधी की जयंती भी थी।
” सरमा ने कहा, ”उस दिन भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया विश्व कप मैच था। हम हर गेम जीत रहे थे। लेकिन फाइनल हार गए। फिर मैंने देखा कि दिन क्या था? हम क्यों हार गए? हम हिंदू हैं और मैं दिन के अनुसार चलता हूं। मैंने देखा कि विश्व कप फाइनल ऐसे दिन खेला गया था, जिस दिन इंदिरा गांधी की जयंती भी थी। ”
राहुल गांधी के द्वारा पीएम मोदी के लिए पनौती शब्द के इस्तेमाल किए जाने पर बीजेपी हमलावर
हिमंता ने कहा, ”विश्व कप का फाइनल इंदिरा गांधी की जयंती पर हुआ और देश हार गया। इसलिए मैं बीसीसीआई से कहना चाहता हूं कि अगर आपके पास विश्व कप का फाइनल मैच है तो हिसाब-किताब कर लें। वो दिन गांधी परिवार से जुड़ा नहीं होना चाहिए, वरना देश हार जाएगा।”