Big Bharat-Hindi News

ललन सिंह ने तेजस्वी को सीएम बनाने का आरोपों को किया ख़ारिज , कहा- ऐसी तथ्यहीन  खबर फैलाने वालो को भेजूंगा मानहानि का नोटिस 

ललन सिंह ने तेजस्वी को सीएम बनाने का आरोपों को किया ख़ारिज , कहा- ऐसी तथ्यहीन  खबर फैलाने वालो को भेजूंगा मानहानि का नोटिस

नई दिल्ली: JDU के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व मुंगेर सांसद ललन सिंह ने अपने ऊपर लगे आरोपों को खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि तेजस्वी को सीएम बनाने का आरोप लगाते हुए उनकी छवि को धूमिल करने की कोशिश की गयी। ऐसी भ्रामक खबरें चलायी गयी कि तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनाने के प्रयास में जेडीयू अध्यक्ष के पद से उनकी विदाई हुई है।

दरअसल इस खबर को एक प्रमुख समाचार पत्र एवं कुछ न्यूज चैनल्स ने प्रमुखता से चलाया। खबर यह भी छपी कि 20 दिसम्बर को एक मंत्री के कार्यालय में दर्जन भर विधायकों की बैठक हुई जिसमें मैं भी उपस्थित था। खबर में और भी विस्तार से जनता दल (यू०) के टूट की प्रकिया पर चर्चा की गई। यह खबर पूर्णतः भ्रामक, असत्य और मेरी छवि को धूमिल करने वाली है।

Big Bharat  ट्वीटर को फॉलो करे

ललन सिंह ने बताया कि 20 दिसम्बर को वे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ दिल्ली में थे और 20 दिसम्बर की शाम में सभी सांसदों के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दिल्ली आवास पर आयोजित बैठक में शामिल थे। ललन सिंह ने कहा कि समाचार पत्र ने जान-बूझकर मेरी छवि को धूमिल करने के लिए इस प्रकार की खबरें छापी है और नीतीश कुमार के साथ मेरे 37 साल के संबंधों पर भी प्रश्न चिन्ह खड़ा किया है।

व्यस्तता के कारण अध्यक्ष पद छोड़ा

जबकि हकीकत यह है कि मैंने अपने संसदीय क्षेत्र में व्यस्तता के कारण अपनी इच्छा और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सहमति से अध्यक्ष पद छोड़ा है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्वंय इस दायित्व को लिया है। ललन सिंह ने कहा कि पिछले करीब एक हफ्ते से हमारी पार्टी जनता दल (यूनाइटेड) और मेरे बारे में बहुत सारी भ्रामक और तथ्यहीन खबरें मीडिया के एक वर्ग द्वारा लगातार चलाई गईं।

चिराग पासवान ने इस्तीफे पर दिया रिएक्शन, कहा – ललन बाबू कहावत है ना की कर्म लौट कर आता है

मान-हानि का मुकदमा करुंगा।

मेरे और माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी के 37 साल के संबंधों पर भी प्रश्नचिन्ह लगाने की कोशिश हुई। ऐसी तथ्यहीन खबरें चलाने वाले चारों खाने चित्त होंगे। ऐसा करने वाले सभी संस्थाओं को कानूनी नोटिस दूंगा और मेरी छवि धूमिल करने के लिए उन पर मानहानि का मुकदमा करूंगा। ललन सिंह ने कहा कि मैंने फैसला किया है कि पटना लौटकर तत्काल संबंधित समाचार पत्र को कानूनी नोटिस भेजूंगा और मेरी छवि को धूमिल करने वालों पर मान-हानि का मुकदमा करुंगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *