दुखद खबर: हाईटेंशन लाइन का तार गिरने से एक ही परिवार के 3 लोग जिन्दा जले

UP के लखीमपुर खीरी से दर्दनाक खबर सामने आ रही है। बाइक पर बिजली का हाईटेंशन तार गिरने से बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगो की जिंदा जलकर दर्दनाक मौत हो गई। महिला समेत दो अन्य गंभीर रूप से झुलस गए ।
Big Bharat ट्वीटर को फॉलो करे
हादसे में जलने वाले लोग पीलीभीत जिले के सेहरामऊ उत्तरी, बहादुरपुर गांव निवासी है। बताया जा रहा है सोमवार को एक वयक्ति ( बबलू) अपने मां के साथ बाइक पर सवार होकर शादी का कार्ड रिश्तेदारी में बांटने गए थे। बहन मंजू (28) पत्नी सोनेलाल निवासी लालपुरवा नीमगांव के ससुराल भी गया। शाम करीब साढ़े चार बजे बबलू अपनी मां, बहन मंजू, भांजे अनमोल (4) और भांजी खुशी (7) के साथ बाइक से बहादुरपुर लौट रहा था। सभी लोग एक ही बाइक पर सवार थे।
पश्चिम बंगाल ट्रेन हादसे पर राहुल गांधी बोले- मोदी सरकार को इन दुर्घटनाओं पर जवाबदेह बना कर रहेंगे
हैदराबाद थाना क्षेत्र में हेमपुर गांव के पास सीतापुर ब्रांच नहर रोड पर हाईटेंशन लाइन के खंभे के इंसुलेटर से अचानक तार निकलकर बबलू की बाइक पर आ गिरा। इससे बाइक धूं-धूंकर जलने लगी। करंट लगने की वजह से बबलू, उसकी बहन मंजू और भांजा अनमोल भी जलने लगे। लपटों में घिरने की वजह से तीनों की मौके पर मौत हो गई।