Tamil Nadu Train Accident: बागमती सुपरफास्ट एक्सप्रेस और मालगाड़ी में टक्कर, कोच में लगी आग, कई यात्री घायल

Tamil Nadu Train Accident: : तमिलनाडु के तिरुवल्लुर में बागमती सुपरफास्ट एक्सप्रेस की मालगाड़ी से टकराने की बेहद दुर्भाग्य पूर्ण खबर सामने आ रही है। इस हादसे में 3 कोच पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए है, जिसमें कई लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना है। राहत बचावकार्य जारी है।
Big Bharat ट्वीटर को फॉलो करे
यह घटना (Tamil Nadu Train Accident: ) मैसूर से दरभंगा जा रही बागमती एक्सप्रेस तिरुवल्लूर जिले के कावराईपेट्टई के पास हुई जहाँ एक मालगाड़ी से टकरा गई। जिससे एसी के छ: डिब्बे पटरी से उतर गए और दो में आग लग गई। अचानक आग लगने से लोग भयभीत हो गए। चीख पुकार मच गई। इस हादसे के बाद रेलवे ने बहुत से ट्रेनों को डायवर्ट किया है।
तिरुवल्लूर पुलिस ने एक बयान में कहा है कि ट्रेन मैसूर से पेरम्बूर होते हुए दरभंगा जा रही थी। यह पैसेंजर ट्रेन तिरुवल्लूर के पास कवारप्पेट्टई रेलवे स्टेशन पर खड़ी एक मालगाड़ी से टकरा गई। रेलवे अधिकारी दुर्घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। यह घटना रात साढ़े आठ बजे हुई।
बचाव कार्य जोरों पर है
घायलों की संख्या और दुर्घटना की परिस्थितियों के बारे में रेलवे अधिकारियों से आगे की जानकारी का इंतजार है। तिरुवल्लूर के जिला कलेक्टर टी प्रभुशंकर ने बताया कि बचाव कार्य जोरों पर है। नुकसान और घायलों की संख्या के बारे में अभी भी शुरुआती जानकारी का इंतजार है। रेलवे और स्थानीय प्रशासन की तरफ से बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है।