Big Bharat-Hindi News

बहराइच में सांप्रदायिक हिंसा, एक की मौत, मुख्यमंत्री ने कहा- किसी को बख्शा नहीं जाएगा

बहराइच में दो समुदाय के बीच बड़ा बवाल

महसी के महाराजगंज में मूर्ति विसर्जन के दौरान भारी बवाल

डी जे बंद कराने को लेकर लोगों ने बनाया दबाव

उत्तरप्रदेश के बहराइच जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान दो समुदाय के बीच जमकर बवाल हुआ। उस दौरान पत्थरबाजी, आगजनी, फायरिंग की गई। फायरिंग में एक को गोली लगी जिसकी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।

मौत की सूचना मिलने पर लोगों में आक्रोश है। गुस्से में  लोगों ने वाहनों में तोड़फोड़ कर आग लगा दिए। कुछ मकान भी जला  दिए है। मौके पर कई थानों की पुलिस फोर्स के साथ पीएससी के जवान पहुंचे हैं।

Big Bharat  ट्वीटर को फॉलो करे

पूरा मामला

दरअसल जिले के राम गांव थाना क्षेत्र के रेहुआ मंसूर गांव की प्रतिमा रविवार शाम को विसर्जन के लिए रवाना हुई। जुलूस हरदी थाना क्षेत्र के महाराजगंज बाजार में पहुंची। जुलूस में लोग जयकारा लगा रहे थे। इसी दौरान डीजे को लेकर दोनो समुदाय के लोगों के बीच विवाद हो गया। जिसके बाद  दो समुदायो के बीच जमकर बवाल, पत्थरबाजी, आगजनी, फायरिंग की गई ।

इस हादसे में गोली लगने से रेहुआ मंसूर गांव निवासी राम गोपाल मिश्रा (22) पुत्र कैलाश नाथ उर्फ पुताई घायल हो गए। उन्हें गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। लेकिन मेडिकल कॉलेज बहराइच में इलाज के दौरान मौत हो गई।

दिल्ली के स्वछंद आईएएस संस्थान ने छात्रों को दिया बड़ा तोहफा, अब 2999 में मिलेगा समुचित कोर्स

मेडिकल कॉलेज के सामने शव रखकर मृतक के परिजनों ने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। शहर की प्रतिमाओं का विसर्जन रोक दिया गया है। इसके अलावा फखरपुर, राम गांव, कैसरगंज क्षेत्र की दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन रोक दिया गया है। आधे जिले में घटना से अफरा तफरी मच गई है। पुलिस लोगों को समझाने का काम आकर रही है।

बख्शा नहीं जाएगा

वही इस घटना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है ” जनपद बहराइच के महसी में माहौल बिगाड़ने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। सभी को सुरक्षा की गारंटी, लेकिन उपद्रवियों और जिनकी लापरवाही से घटना घटी है, ऐसे लोगों को चिह्नित कर कठोरतम कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

प्रतिमा विसर्जन जारी रहेगा। प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों को मौके पर उपस्थित रहकर धार्मिक संगठनों से संवाद कर समय से प्रतिमा विसर्जन कराने हेतु निर्देशित किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *