Big Bharat-Hindi News

मुख्यमंत्री नितीश कुमार के कार्यक्रम को लेकर  16 अक्टुबर को बीएम कालेज मे तैयारी जोड़ों पर…

मुख्यमंत्री नितीश कुमार के कार्यक्रम की तैयारी स्थानीय विधायक विजय सिंह निषाद के  देख रेख में

जिला के तमाम पदाधिकारियो का दौरा लगतार जारी

कटिहार के बरारी प्रखंड के लक्ष्मीपुर पंचायत मे स्थित बी एम कालेज के प्रांगण मे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का सम्भावित कार्यक्रम को लेकर तैयारी जोरो पर है । स्थानीय विधायक विजय सिंह निषाद भी अपने कार्यकरताओ व एनडीए के घटक दलो के साथ कार्यक्रम स्थल का देख रेख मे लगे हुए है। वही जिला के तमाम पदाधिकारियो का दौरा लगतार जारी है विधि व्यवस्था और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर वही कार्यक्रम को लेकर बड़ा वाटरप्रूफ पंडाल भी तैयार करवाया जा रहा है जो अपने अंतिम रूप मे है।

Big Bharat  ट्वीटर को फॉलो करे

कार्यक्रम के सभा स्थल पर पुर्णिया से आईजी राकेश राठी भी पहुचे व सभा स्थल का बारीकी से निरक्षण किया । हेलीपैड का काम भी अंतिम रूप से है जो सभा स्थल से पूरब तरफ करीब तीन सौ मीटर के दुरी पर है। मौके पर कटिहार के आरक्षी अधिक्षक वैभव शर्मा अनुमंडल पदाधिकारी आलोक चन्द्र चौधरी प्रोग्राम पदाधिकारी सत्येन्द्र कुमार बिडियो किशोर कुणाल बरारी थानाध्यक्ष फुलेन्द्र कुमार बीपीआरओ माधवेन्द्र कुमार समेत तमाम पदाधिकारी मौजुद रहे ।

कटिहार: सैकड़ो बाढ़ पीड़ित परिवारों को नहीं मिली जीआर राशि का लाभ ग्रामीणों ने प्रखंड कार्यालय पहुंचकर किया विरोध , अधिकारी रहे मौन 

वही बरारी के विधायक बिजय सिंह निषाद अपने कार्यकरता राजकुमार गुप्ता बरारी प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुशवाहा बीजेपी एमएलसी प्रतिनिधि राजीव कुमार भारती के साथ सभा स्थल पर मौजूद रहे। वही बिधायक बिजय सिंह ने बताया की आने वाले 16 अक्टुबर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार वर्षो से विस्थापितो के बिच पुर्नवास के लिए जमीन का पर्चा बाटेंगे ।

रिपोर्ट: रतन कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *