फतुहा पुलिस ने 24 घंटे में किया खुलासा, एक दिन पूर्व हुए हत्या मामले में दो अपराधी को किया गिरफ्तार

फतुहा पुलिस ने अपनी सूझ बुझ से एक दिन पूर्व हुए हत्या मामले में दो अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने मात्र 24 घंटे में इस केस का खुलासा किया है। बता दे एक दिन पूर्व में एक व्यक्ति की विवाद में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी जिसका कि पटना पुलिस ने मात्र 24 घंटे में उद्भेदन कर लिया है। मामला फतुहा थाना क्षेत्र के सोनारू काॅपरेटिव कालोनी का है।
Big Bharat ट्वीटर को फॉलो करे
2 नामजद आरोपी को किया गया गिरफ्तार-डीएसपी
सोमवार को आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में फतुहा डीएसपी-1 निखिल कुमार ने बताया कि मृतक के भाई की ओर से 3 व्यक्तियों को नामजद एवं 4-5 अज्ञात लोगो के विरूद्ध एक आवेदन दिया गया था। प्राप्त आवेदन पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो नामजद अभियुक्त अभिनव यादव और सिंटू यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है। वही एक अन्य नामजद अभियुक्त टाइगर यादव जो घटना के दिन से ही फरार चल रहा है उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।
नए कानून के तहत 50 दिनों में सजा दिलाने वाले देश के पहले अधिकारी बने डॉ आशीष
क्या है पुरा मामला
दरअसल एक दिन पूर्व उनके साले के बेटे प्रिंस को कुछ लोगों से विवाद हुआ था और इसी विवाद में रवि उर्फ मंजीत यादव आवेश में आकर उनलोगों के घर पर गए थे और वहीं उनकी कहासुनी भी हुई थी। लौटने के दरमियान ही उनके घर पहुंचने से पहले ही कुछ लोगों द्वारा उनको गोली मार दी गई थी और ये वही लोग थे जिनसे उनके साले के बेटे का झगड़ा हुआ था।
रिपोर्ट :श्रवण राज