Big Bharat-Hindi News

ऑस्ट्रेलिया के साथ हो रही टेस्ट मैच में अजिंक्या रहाणे ने खेली शानदार पारी: अजिंक्य रहाणे और रविंद्र जडेजा रहे नाबाद

क्रिकेट: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में दूसरे टेस्ट मैच का आज दूसरा दिन समाप्त हो चुका है ,अजिंक्य रहाणे के शानदार शतक से भारत की स्थिति मजबूत है विराट कोहली की गैर-मौजूदगी में अजिंक्य रेहाने ने कप्तानी करते हुए अपना पहला शतक बनाया जिससे भारत 275 रन के स्कोर तक पहुंचा।

अजिंक्य रहाणे और रविद्र जडेजा की 104 रन की साझेदारी के बदौलत इंडिया को पहली पारी में कुल 82 रन की बढ़त मिली। रविंद्र जडेजा भी कमाल की बल्लेबाजी करते हुए 40 रन बनाकर नॉट आउट रहे ।

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में बुमराह और अश्विन के घातक गेंदबाजी के सामने 195 रन के स्कोर पर सिमट गई। इस तरह देखा जाए तो इंडिया 82 रन से आगे हैं और भारत का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 275 रन है। वही दूसरे दिन का खेल बारिश की वजह से आधा घंटा पहले ही रोक दिया गया।

बता दे कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 17 दिसंबर से शुरू हुई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहला टेस्ट मैच  ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड ओवल में खेली गई थी । इस डे नाइट के मैच में दूसरी पारी में इंडिया की टीम 36 रन बनाकर सिमट गई थी  जो टेस्ट मैच क्रिकेट के इतिहास में पहली बार हुआ था । कोई भी खिलाड़ी दोहरा अंक में नहीं पहुंच पाया था उस मैच में आस्ट्रेलिया के गेंदबाज हेजलवुड और पैट कमिंस के घातक गेंदबाजी के सामने इंडिया की टीम नहीं टिक पाई थी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *