राँची: सिर कटी युवती की लाश में पुलिस के हाथ लगी बड़ी कामयाबी: चार आरोपी को हिरासत में लिया गया

झारखण्ड: रांची के ओरमांझी थाना क्षेत्र में सर कटी लाश की युवती के मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली। युवती का कटा हुआ सर पुलिस ने तलाश कर लिया है। सूत्रों के अनुसार शेख बिलाल के खेत में कटा हुआ सर बरामद किया गया है। आरोपी चंदवे का रहने वाला है।
जिस तरीके से वहां घटना हुई थी । उसके बाद तमाम तरह की बाते कही जा रही थी , आखिर युवती का सिर कहाँ गया । उस घटने पर पुलिस की लगातार नजर बानी हुई थी। आखिरकार एसआईटी और पुलिस टीम को इस मामले में सफलता मिली। युवती का सिर खेत में पाया गया। यह खेत शेख बिलाल का बताया जा रहा है । इसके बाद पुलिस इस मामले में जल्द ही खुलासा कर सकती है। फिलहाल SIT और पुलिस की टीम संयुक्त रूप से जाँच कर रही है। आसपास के जगहों को पूरी तरह से देख रही है, पड़ताल कर रही है।
वही बीते दिन इस मामले में पुलिस चार आरोपी को हिरासत में लिया था। जिसमे शेख बिलाल का भी नाम था। सूत्रों के अनुसार पुलिस को जो सुराग मिला था उसमे मुख्य आरोपी शेख बिलाल को बताया गया । जो चंदवे गांव का निवासी है । बताया जा रहा है की लड़की के खाते की जाँच करने के बाद सुराग हाथ लगे थे। जिस आधार पर चार आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
दरअसल रांची के औरझा मांझी थाना क्षेत्र के पास के जंगलों में कुछ दिन पहले ही एक युवती का कटा शव मिला था। उस युवती के शरीर पर कपड़े भी नहीं थे। इससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी। सूचना के अनुसार युवती को बेरहमी से पीटा गया था । यहां तक की उसके गुप्तांग भी काट दिए गए। वही घटना के तकरीबन 10 दिन बीत चुके हैं।