बिहार: बजट को लेकर तेजश्वी यादव ने दी प्रतिक्रिया: उन्होंने कहा यह बजट नहीं सरकारी प्रतिष्ठानों ,संपत्तियों को बेचने की सेल थी

पटना: बजट 2021-22 को लेकर वित्त मंत्री आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अगुआई में बजट 2021 पेश कर दिया है। इस बजट को लेकर बिहार के राजनीतिक दलों की प्रतिक्रिया भी आनी शुरू हो गई है। बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने जहां इस बजट का स्वागत किया है तो वहीं उनके विरोधी दलों ने इस बजट की जमकर आलोचना की है।
राजद नेता तेजश्वी यादव ने बजट को सेल बताया
इस बजट को लेकर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा है कि यह बजट देश बेचने वाला बजट है। यह बजट नहीं सरकारी प्रतिष्ठानों संपत्तियों को बेचने की सेल थी । रेल, रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट लाल किला, बी एस एन एल, एल आई सी ,बेचने के बाद यह बजट नहीं बल्कि अब बैंक, बंदरगाह बिजली लाइनें, राष्ट्रीय सड़के, स्टेडियम, तेल की पाइप लाइन से लेकर वेयरहाउस बेचने का भाजपाई निश्चय हैं।
यह देश बेचने वाला बजट है।यह बजट नहीं सरकारी प्रतिष्ठानों व संपत्तियों को बेचने की सेल थी।रेल,रेलवे स्टेशन,एयरपोर्ट,लाल किला, BSNL,LIC बेचने के बाद यह बजट नहीं बल्कि अब बैंक,बंदरगाह,बिजली लाइनें,राष्ट्रीय सड़के, स्टेडियम,तेल की पाइप लाइन से लेकर वेयरहाउस बेचने का भाजपाई निश्चय है।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) February 1, 2021
इसके अलावा आम बजट को लेकर तेजस्वी ने कहा में बिहार के लिए कोई नई यूनिवर्सिटी, हॉस्पिटल, राष्ट्रीय राजमार्ग, कारखाना,औद्योगिक इकाई,रेलवे लाइन और इंफ्रास्ट्रक्चर प्रॉजेक्ट नहीं है। बल्कि ऊपर से आम आदमी पर बोझ लाद दिया गया है । केंद्र सरकारी प्रतिष्ठान बेच रही है फिर भी बिहार NDA के 40 में से 39 सांसद मेज थपथपा रहे थे। शर्मनाक है।
आम बजट में बिहार के लिए कोई नई यूनिवर्सिटी, हॉस्पिटल, राष्ट्रीय राजमार्ग, कारखाना,औद्योगिक इकाई,रेलवे लाइन और इंफ्रास्ट्रक्चर प्रॉजेक्ट नहीं बल्कि ऊपर से आम आदमी पर बोझ लाद दिया। केंद्र सरकारी प्रतिष्ठान बेच रही है फिर भी बिहार NDA के 40 में से 39 सांसद मेज थपथपा रहे थे। शर्मनाक!
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) February 1, 2021
सीएम नितीश कुमार ने बजट का किया स्वागत
वही सीएम नीतीश कुमार ने आम बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वर्ष 2020 -21 के मुकाबले वर्ष 2021 -22 का बजट खर्च अधिक है। इस वर्ष 34.8 लाख करोड़ रुपए का बजट पेश किया गया है । उन्होंने कहा कि 15 वे वित्त आयोग की अनुशंसा के आलोक में 41% राशि राज्य सरकारों को दी जाएगी। स्वास्थ्य क्षेत्र में 2 लाख 23000 की व्यवस्था की गई है जो पिछले वर्ष से 137% अधिक है। साथ ही नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वर्ल्ड हेल्थ स्थापना की जाएगी। नीतीश कुमार ने कहा कि केंद्र सरकार ने उज्जवला योजना के अंतर्गत एक करोड़ अतिरिक्त परिवारों को एलपीजी सिलेंडर देने का निर्णय लिया है जो कि स्वागत योग है इसके साथ ही गैस पाइपलाइन से 100 शहरों को जोड़ने का यह फैसला सराहनीय है।