Big Bharat-Hindi News

उत्तराखंड: ग्लेशियर टूटने के बाद से लापता है पटना के इंजीनियर मनीष कुमार: अभी तक कोई अपडेट नहीं

उत्तराखंड: उत्तराखंड के जोशीमठ में हुए हादसे में पटना के रानियां तालाब निवासी इंजीनियर मनीष कुमार का कोई सुराग नहीं मिल पाया है। जिससे उनके परिजन और उनके गांव में सन्नाटा पसरा है । परिजन अनहोनी की आशंका से डरे हुए हैं।

ये  भी पढ़े : UK Glacier Tragedy :सीएम नितिश कुमार ने घटना को दुखद बताया : बिहार में भी लोगों को अलर्ट रहने की जरूरत

पिछले साल 8 दिसंबर 2020 को ही मनीष की शादी हुई थी। परिजनों ने प्रशासन  और सरकार से मदद की गुहार लगाई है।  वही मनीष के भाई मृत्युंजय उत्तराखंड के लिए रवाना हो गए ताकि भाई का कोई सुराग मिल जाए।

परिजनों के द्वारा बताया जा रहा है कि उत्तराखंड मैं जहां डैम  टूटा  है उसी में  मनीष प्रोजेक्ट इंजीनियर है इस घटना के बाद से कंपनी से फोन आया था कि  मनीष वहां से मिसिंग है उसके बाद से परिजन को मनीष का  कोई अपडेट नहीं मिल पाया है। मनीष के परिवार में मातम पसरा हुआ है।

24 घंटे बीत चुके हैं लेकिन अभी तक मनीष की कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। परिवार के लोग लगातार आइटीबीपी, एसडीआरएफ और कंपनी के संपर्क में हैं ताकि मनीष का कोई अपडेट मिल पाए।

ये भी पढ़े : बिहार में बीजेपी सांसद का ही खाता सुरक्षित नहीं: बीजेपी सांसद के अकाउंट से 89 लाख रुपए निकाले गए

गौरतलब है उत्तराखंड के चमोली में जोशीमठ से 24 किलोमीटर दूर  पैन्ग  गांव से ऊपर रविवार बहुत बड़ा ग्लेशियर फट गया। जिससे तपोवन इलाके में ऋषि गंगा  पावर प्रोजेक्ट क्षतिग्रस्त हो गया साथ ही कुछ झूला पुल भी इसकी चपेट में आ गए हैं । वही इस हादसे में 150-200 लोगों की हताहत होने की खबर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *